Rajasthan Royals में नितीश राणा की जगह लेगा ये दिग्गज प्लेयर

राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल नितीश राणा के विकल्प के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज हुआन ड्रे प्रीटोरियस को स्क्वाड में शामिल किया है। 19 साल के हुआन ड्रे प्रीटोरियस ने एसए20 में पार्ल रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया था।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने एसए20 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 12 पारियों में 397 रन बनाए थे। उन्होंने 166.80 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए। याद दिला दें कि राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग ने बताया था कि नितीश राणा चोट से जूझ रहे हैं और इसके कारण केकेआर के खिलाफ नहीं खेल सके हैं।
राठौड़ नहीं कर सके प्रभावित
कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ नितीश राणा की जगह कुणाल सिंह राठौड़ को मौका दिया गया था, जो उनका डेब्यू मैच रहा। हालांकि, राठौड़ कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके और 5 गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। रॉयल्स ने गुरुवार को नितीश राणा के रिप्लेसमेंट की घोषणा की।
आईपीएल का बयान
प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स के दो मैच बचे हैं। राजस्थान से लुहान ड्रे प्रीटोरियस 30 लाख रुपये में जुड़े।
आईपीएल ने अपने बयान में कहा, ‘राजस्थान रॉयल्स ने नितीश राणा के विकल्प के रूप में हुआन ड्रे प्रीटोरियस को चुना। राणा चोटिल होने के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के हुआन ड्रे प्रीटोरियस ने 33 टी20 मैचों में 911 रन बनाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 रन रहा। वह आरआर से अपनी बेस प्राइस 30 लाख रुपये में जुड़े।’
आआर के शेष मैच
राजस्थान रॉयल्स की टीम 12 मैच खेल चुकी है और केवल तीन मैच जीतने में सफल रही। अब उसे अपना अगला मुकाबला 12 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलना है। राजस्थान अपने अभियान का अंत 16 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच खेलकर करेगा।
प्रीटोरियस से घबराए गेंदबाज
पार्ल रॉयल्स ने एसए20 2025 की शुरुआत में अनोखा ओपनिंग संयोजन अपनाया। हुआन ड्रे प्रीटोरियस के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए जो रूट उतरे। हालांकि, इस जोड़ी ने पहले ही मैच में कमाल दिखाया और 132 रन की साझेदारी कर डाली।हुआन ड्रे प्रीटोरियस पहले ही मैच में शतक के करीब पहुंचे। 97 रन बनाकर वो मार्को यानसेन का शिकार बने। प्रीटोरियस की घातक बल्लेबाजी ने गेंदबाजों के होश उड़ाए। राजस्थान उम्मीद करेगा कि हुआन ड्रे प्रीटोरियस उनके लिए भी धमाकेदार प्रदर्शन करके दें।