Ramayana की शूटिंग से पहले Yash ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में की आरती

केजीएफ के रॉकिंग स्टार यश (Yash) आज भारतीय सिनेमा के बड़े सितारों गिने जाते हैं। भले ही उन्होंने अभी तक सिर्फ साउथ मूवीज में ही काम किया है लेकिन जल्द ही वह बॉलीवुड में भी धमाकेदार शुरुआत करने जा रहे हैं। वह हिंदी सिनेमा में किसी हीरो या विलेन की भूमिका नहीं निभाने वाले हैं बल्कि वह रावण का किरदार निभाएंगे।
यश नितेश तिवारी की आगामी पौराणिक फिल्म रामायण (Ramayana Movie) में रावण की भूमिका निभाएंगे। जल्द ही अभिनेता फिल्म की शूटिंग भी करने जा रहे हैं। हालांकि, शूटिंग से पहले अभिनेता ने महादेव का आशीर्वाद लिया।
महाकालेश्वर मंदिर गए यश
यश उन सितारों में से एक हैं जो अपनी फिल्म की रिलीज या फिर शूट से पहले भगवान के दर्शन करते हैं। ऐसे में उन्होंने रामायण की शूटिंग से पहले भगवान की शिव के दर्शन किए। 21 अप्रैल को वह उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Ujjain Mahakaleshwar Temple) के दर्शन करने गए। अभिनेता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक क्लिप में अभिनेता को भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने शिव की आरती भी की।
भगवान शिव के भक्त हैं यश
एएनआई से बातचीत में यश ने महाकालेश्वर मंदिर जाने पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं। मुझे शिव जी का आशीर्वाद चाहिए था। मैं बचपन से ही शिव जी का बहुत बड़ा भक्त हूं। मेरे कुल देवता भी शिव हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर में जाते ही जो वाइब्रेशन उन्हें फील हुआ कि उन्हें पता ही नहीं चला कि समय कैसे बीत गया। उन्होंने सभी की खुशी की कामना भी की।
India में 3 तरह के बजट कौन-से हैं?
इस दौरान यश का रावण लुक भी रिवील हो गया। वीडियो में अभिनेता लंबी दाढ़ी और छोटे बाल में नजर आ रहे हैं। यह लुक देख माना जा रहा है कि यह अभिनेता का रावण लुक है।
कब रिलीज होगी रामायण मूवी?
नितेश तिवारी निर्देशित रामायण दो भाग में बन रही है। पहला पार्ट अगले साल दीवाली पर रिलीज होगी और दूसरा पार्ट 2027 की दीवाली पर आएगी। भगवान राम की भूमिका रणबीर कपूर और माता सीता का रोल साई पल्लवी निभा रही हैं। यश रावण का किरदार निभाने के साथ-साथ रामायण मूवी को को-प्रोड्यूस भी कर रहे हैं।