कारोबार

RBI ने नए बैंकों के गठन से जुड़ी छह एप्‍लीकेशन की खार‍िज, जल्द खुलेंगे इतने बैंक

रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) ने देश में नए बैंकों के गठन से जुड़ी छह एप्‍लीकेशन को खार‍िज कर द‍िया है. आरबीआई (RBI) की तरफ से खार‍िज क‍िए गए आवेदन में फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल की अगुवाई वाली चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट ल‍िम‍िटेड समेत छह कंपनियों की एप्‍लीकेशन को खार‍िज कर द‍िया है.

‘उपयुक्त’ नहीं पाए जाने पर कैंस‍िल क‍िया

आरबीआई ने ज‍िन आवेदनों को खार‍िज क‍िया है, उनमें स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) से जुड़े आवेदन भी हैं. आरबीआई की तरफ से बताया गया क‍ि इन आवेदनों को ‘उपयुक्त’ नहीं पाए जाने के बाद कैंस‍िल क‍िया गया है. केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘इन आवेदनों की जांच प्रक्रिया तय मानकों ह‍िसाब से पूरी कर ली गई है. इस दौरान पाया गया कि ये आवेदन बैंकों की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी देने के लायक नहीं हैं.’

ये आवेदन हुए खार‍िज

बैंक कैटेगरी में अनुपयुक्त पाए गए आवेदन यूएई एक्सचेंज एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, रिपेट्रिएट्स कोऑपरेटिव फाइनेंस एंड डेवलपमेंट बैंक लिमिटेड, चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड और पंकज वैश्य एवं अन्य के थे. गौरतलब है क‍ि सचिन बंसल ने सितंबर, 2019 में 739 करोड़ रुपये के इनवेस्‍टमेंट कम‍िटमेंट के साथ चैतन्य में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी थी.

11 में से 5 आवेदन लाइसेंस प्रक्र‍िया का ह‍िस्‍सा

स्‍मॉल फाइनेंस बैंक की कैटेगरी में कालीकट सिटी सर्विस कोऑपरेटिव बैंक लि. और वीसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लि. की एप्‍लीकेशन भी सही नहीं पाई गईं. र‍िजर्व बैंक को बैंक एवं स्‍मॉल फाइनेंस कैटेगरी में कुल 11 आवेदन मिले थे. बाकी 5 आवेदन लाइसेंस प्रक्रिया का हिस्सा बने हुए हैं. केंद्रीय बैंक ने बताया क‍ि बाकी एप्‍लीकेशन की जांच हो रही है. बचे हुए आवेदन लघु वित्त बैंकों से जुड़े हुए हैं.

वेस्ट एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, अखिल कुमार गुप्ता, द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण फाइनेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, कॉस्मी फाइनेंशियल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और टेली सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने ये आवेदन किए हुए हैं.

Related Articles

Back to top button