Realme 14x 5G में मिलेगी 6000mAh बैटरी और 45W चार्जिंग
Realme 14x 5G स्मार्टफोन भारत में 18 दिसंबर को लॉन्च होगा। रियलमी का यह फोन IP69 रेटिंग वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। रियलमी का यह फोन फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च से पहले कंपनी लगातार अपने अपकमिंग फोन को टीज कर रही है। यह फोन 6000 एमएएच बैटरी के साथ एंट्री करेगा।
Realme 14x 5G स्मार्टफोन भारत में 18 दिसंबर को लॉन्च हो रहा है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले कंपनी इसके कई फीचर्स रिवील कर चुकी है। अब रियलमी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन की बैटरी और चार्जिंग डिटेल्स शेयर की हैं। इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले कंपनी और भी डिटेल्स शेयर करेगी। रियलमी का यह स्मार्टफोन कंपनी के अप्रैल में लॉन्च किए Realme 12X 5G स्मार्टफोन को रिप्लेस करेगा। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन के बारे में अब तक सामने आ चुकी सभी डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Realme 14x 5G की खूबियां
Realme 14x 5G स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी बताया कि इसमें 6000mAh की बैटरी दी है। इसके साथ ही इस फोन में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग दी गई है। कंपनी ने अपनी माइक्रोसाइट में इसके बारे में जानकारी दी है। रियलमी का दावा है कि इस फोन के जीरो से 50 प्रसेंट चार्ज होने में 38 मिनट का समय लगेगा। इसके साथ ही 100 प्रसेंट चार्ज होने में फोन को 93 मिनट का वक्त लगेगा।
फ्लिपकार्ट पर होगी सेल
इससे पहले कंपनी कंफर्म कर चुकी है कि Realme 14x 5G स्मार्टफोन को कंपनी 18 दिसंबर को दोपहर में 12pm बजे लॉन्च करेगी। रियलमी का यह फोन Flipkart और Realme की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ ही इस फोन को टीज करते हुए कंपनी माइक्रोसाइट भी लाइव कर चुकी है। यह फोन ब्लैक, गोल्ड और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
IP69 रेटिंग वाला सबसे सस्ता फोन
Realme 14x 5G स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि यह फोन 15 हजार रुपये की कीमत में यह पहला स्मार्टफोन है, जिसे IP69 रेटिंग मिलेगी। इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि Realme 14x 5G स्मार्टफोन 6GB + 128GB, 8GB + 128GB, और 8GB + 256GB RAM ऑप्शन में बिक्री के लिए आएगा। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि फोन में 6.67-इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी जाएगी।
क्या होगी कीमत
Realme 12x 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। रियलमी के अपकमिंग Realme 14x 5G स्मार्टफोन को लेकर दावा किया जा रहा है कि कंपनी इसे 15 हजार रुपये के बजट में लॉन्च कर सकती है।