टेक्नोलॉजी

Realme GT 7 Pro का इंडिया लॉन्च कन्फर्म

Realme GT 7 Pro आज चाइना में लॉन्च हो रहा है। चाइना लॉन्च से कुछ घंटे पहले कंपनी ने फ्लैगशिप फोन का भारत लॉन्च भी कन्फर्म कर दिया है। इसे भारत में 26 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए कंपनी एक इवेंट आयोजित कर सकती है। यह भारत का पहला ऐसा फोन है, जिसमें क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलेगा। रियलमी जीटी 7 प्रो टॉप-एंड फीचर्स के साथ ट्रू-ब्लू फ्लैगशिप होगा, जिसकी भारत में प्रीमियम सेगमेंट में एंट्री होने की उम्मीद है।

Snapdragon 8 Elite चिप से होगा लैस

रियलमी जीटी 7 प्रो भारत का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें Snapdragon 8 Elite चिप मिलेगी। चाइना में इस चिप के साथ आईकू 13 और वनप्लस 13 लॉन्च हो चुके हैं। शाओमी 15 पहली ऐसी सीरीज है जो सबसे पहले क्वालकॉम के नए चिपसेट के साथ लॉन्च हुई है। स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट नेक्स्ट जेन कस्टम Oryon सीपीयू से लैस है। इसे मौजूदा समय में Snapdragon X चिपसेट में इस्तेमाल किया जा रहा है। यह चिपसेट 3nm आर्किटेक्चर पर बना है।

Realme GT 7 Pro की डिटेल

फ्लैगशिप स्मार्टफोन को मार्स इंस्पायर्ड बैक पैनल डिजाइन के साथ लाया जा रहा है। इसका ऑरेंज कलर पहले ही रिवील हो चुका है। इसमें दूसरे कलर ऑप्शन भी शामिल होंगे। इसमें एआई फीचर्स भी मिलने वाले हैं। जिसमें एआई स्कैच टू इमेज, एआई मोश डिब्लर टेक्नोलॉजी और एआई टेलीफोटो अल्ट्रा क्लैयरिटी फीचर दिया गया है।

6000 निट्स वाली डिस्प्ले

कन्फर्म हुआ है इसमें 3X ऑप्टिकल जूम, 6X लॉसलेस जूम और 120x तक डिजिटल जूम वाला टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। इसके प्रोसेसर की गीकबेंच स्कोर सिंगल कोर में 3178 और मल्टी-कोर में 9558 है। टीजर से इमेज से खुलासा हुआ है कि इस फोन में 120 हर्टज रिफ्रेश रेट वाला 8T LTPO पैनल होगा। यह 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी।

Realme GT 7 Pro की खूबियां (एक्सपेक्टेड )

इस डिवाइस को पावर देने के लिए 6500mAh की बैटरी होगी जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन एंड्रॉइड 15 पर चलेगा जिसके ऊपर Realme का कस्टम UI 6 होगा। फोन के बाकी स्पेक्स में USB-C पोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, GPS, डुअल सिम सपोर्ट और 5G कनेक्टिविटी शामिल है।रिपोर्ट्स से पता चलता है कि GT 7 Pro में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सिस्टम है। जिसमें f/1.88 अपर्चर वाला 50MP वाइड-एंगल लेंस है।

Related Articles

Back to top button