टेक्नोलॉजी

Reliance Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज

रिलायंस जियो के रिचार्ज पोर्टफोलियो में कई प्लान हैं। ये सभी प्लान जियो यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए पेश किए गये हैं। अगर आपका डेली डेटा खत्म हो गया है और आपको अतिरिक्त डेटा की जरूरत हो, जियो का सबसे सस्ता प्लान आपके लिए बेस्ट है।

इस डेटा के साथ यूजर्स को 10 जीबी का डेटा मिलता है, जिससे वे फोन अपडेट करने से लेकर किसी बड़ी फाइल को आसानी से डाउनलोड कर सकता है। यहां हम आपको जियो के इस रिचार्ज प्लान के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

जियो का सबसे सस्ता रिचार्ज

मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी Jio के पोर्टफोलियो में सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 11 रुपये का है। यह रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जिन्हें कुछ समय के लिए ज्यादा डेटा की जरूरत होती है। जैसे उन्हें कोई बड़ी फाइल डाउनलोड करनी हो या फिर अपना फोन अपडेट करना होगा। जियो के इस प्लान में यूजर्स को 10 जीबी का डेटा मिलता है। इस डेटा की वैलिडिटी 1 घंटे के लिए होती है।

1 घंटे के लिए मिलेगा 10GB डेटा

Jio के 11 रुपये वाले प्लान में मिलने वाला 10 GB का डेटा इमरजेंसी में यूजर्स के काम आता है। अगर आपको किसी बड़ी फाइल को डाउनलोड करने के लिए एडिशनल डेटा की जरूरत हो तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट है। जियो का यह प्लान रिचार्ज के साथ ही एक्टिव हो जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 1 घंटे तक रहती है। यानी आपको 1 घंटे के अंदर इसे यूज करना होगा।

जियो का यह प्लान डेटा ओनली प्लान है। इस प्लान में आपको सिर्फ डेटा मिलता है, जिसमें कॉलिंग या एसएमएस जैसी सेवाएं नहीं मिलती है। अगर आपको अर्जेंट डेटा की जरूरत है तो ही इस प्लान का रिचार्ज करने में फायदा है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्लान के साथ सिर्फ एक घंटे की वैलिडिटी मिलती है। ऐसे में अगर डेटा की जरूरत नहीं तो यह प्लान आपके लिए यूजफुल नहीं होगा।

कैसे करें रिचार्ज?

जियो के 11 रुपये वाले प्लान को MyJio ऐप या Jio की ऑफिशियल वेबसाइट से रिचार्ज कर सकते हैं। इसके साथ ही आप थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म से भी इस रिचार्ज को एक्टिव करवा सकते हैं। रिचार्ज करते ही यह तुरंत एक्टिव हो जाता है।

Related Articles

Back to top button