Rohit Sharma ने अपनी बैटिंग पोजीशन बताने से किया इनकार
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मेलबर्न में प्रेस कांफ्रेंस की और इस दौरान कई पत्रकारों को मजेदार जवाब दिए। बहुप्रतीक्षित बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए अपने फॉर्म और टीम की योजना के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने पत्रकारों को मजेदार अंदाज में जवाब दिए।
यह पूछने पर कि विराट कोहली से ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर हो रही कमजोरी के बारे में बातचीत की तो भारतीय कप्तान ने जवाब दिया, ”आप सिर्फ यह कह सकते हैं कि वो आधुनिक दिनों के महान खिलाड़ी हैं। आधुनिक युग के महान खिलाड़ियों को अपनी समस्याओं का हल खुद खोजना होता है।”
रोहित ने किया विराट का समर्थन
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली का समर्थन किया और विश्वास जताया कि वो ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों की परेशानी से छुटकारा पा लेंगे। कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जमाया था, लेकिन इसके अलावा उनका प्रदर्शन बेहद फीका रहा है। वो कई मौकों पर ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर अपना विकेट गंवा बैठे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली ने 5,100*,7,11 और 3 रन की पारी खेली। मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने कोहली की कमजोरी को बखूबी उजागर किया और उन्हें क्रीज पर जमने का मौका नहीं दिया।
रोहित ने साधी चुप्पी
बहरहाल, रोहित शर्मा ने पुष्टि कर दी कि वह बॉक्सिंग-डे टेस्ट में हिस्सा लेंगे, लेकिन यह नहीं बताया कि किस बैटिंग पोजीशन पर खेलेंगे। रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया था। रोहित जब टीम से जुड़े तो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन उनका प्रदर्शन भी खराब रहा है।
उस बारे में चिंता करने की जरुरत नहीं। कौन कहां बल्लेबाजी करेगा, मेरे ख्याल से ऐसी चीज है जो हमें खुद ही पता करनी होगी। यह ऐसी बात नहीं कि मैं हर प्रेस कांफ्रेंस में इस बारे में बातचीत करूं। हमारी टीम के लिए जो बेहतर लगेगा और सफलता के अवसर जिससे ज्यादा बनेंगे, हम वो करेंगे।
युवाओं पर कप्तान की राय
भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल, शुनमन गिल और ऋषभ पंत की फॉर्म के बारे में कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बेबाक राय दी। उन्होंने कहा, ”देखिए मैं आपसे कह चुका हूं कि ये सभी युवा खिलाड़ी एक ही नाव पर सवार हैं। वो जो कर रहे हैं, हम उसे मुश्किल नहीं बनाना चाहते हैं। उन्हें पता है कि क्या करना है।”
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारतीय टीम का लक्ष्य मेलबर्न टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना होगा।