खेल

Rohit Sharma ने भारतीय टेस्‍ट कप्‍तानी को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

 रोहित शर्मा ने बुधवार को टेस्‍ट क्रिकेट से तत्‍काल प्रभाव से संन्‍यास लिया। इसी के साथ रोहित ने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में अपने भविष्‍य पर चल रहे सारे संदेहों पर विराम लगाया। भारतीय टीम को जून में इंग्‍लैंड दौरे पर पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलना है, जिसके लिए बीसीसीआई को नए कप्‍तान की तलाश है।

रोहित शर्मा ने पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लिया था। 38 साल के हिटमैन वनडे प्रारूप में राष्‍ट्रीय टीम की कमान संभालना जारी रखेंगे। याद हो कि रोहित ने अपनी अंतरराष्‍ट्रीय यात्रा के दूसरे भाग में सबसे भरोसेमंद ओपनर के रूप में टेस्‍ट करियर का अंत किया।

रोहित की घोषणा

रोहित शर्मा ने 67 टेस्‍ट में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया और 12 शतकों व 18 अर्धशतकों की मदद से 4301 रन बनाए। उनकी औसत 40.57 की रही।

रोहित ने इंस्‍टा स्‍टोरी के जरिये संन्‍यास की घोषणा करते हुए लिखा, ‘सभी को नमस्‍कार। मैं बस साझा करना चाहता हूं कि टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले रहा हूं। सफेद पोशाक में अपने देश का प्रतिनिधित्‍व करना मेरे लिए सम्‍मान की बात रही। सालों से आप सभी के प्‍यार और समर्थन के लिए शुक्रिया। मैं वनडे प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्‍व करना जारी रखूंगा।’

रोहित का बेबाक अंदाज
रोहित शर्मा ने हाल ही में पत्रकार विमल कुमार को दिए इंटरव्‍यू में अपनी यात्रा और भारत का नेतृत्‍व करने पर संदेह के बारे में बातचीत की थी। तब रोहित ने कहा था, ‘हां मुझे लगा ऐसा। कभी कभी होता है सबको युवा कप्‍तान चाहिए होता है। जो 10-15 साल कप्‍तानी करे तो मुझे ऐसा लगा कि अब मुझे ना मिले। मगर मैं हमेशा आभारी रहूंगा कि मुझे मौका मिला।’

नए कप्‍तान की तलाश में बीसीसीआई
रोहित शर्मा के टेस्‍ट प्रारूप से संन्‍यास लेने के बाद बीसीसीआई को नए टेस्‍ट कप्‍तान की तलाश है। वैसे, शुभमन गिल इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।

बहरहाल, रोहित ने इंटरव्‍यू के दौरान कहा था, ‘मुझे भी पता है कि मैं 10 साल कप्‍तानी नहीं कर सकता हूं। मगर जो भी समय मुझे मिलेगा, मुझे इसका ज्‍यादा से ज्‍यादा लाभ उठाना है। कैसे भी करके मुझे पूरी क्षमता दिखानी है।’

कारण कब पता चलेगा
रोहित शर्मा के अचानक टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने का कारण फैंस समझ नहीं पाए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस चर्चा कर रहे हैं कि उन्‍होंने दबाव में संन्‍यास लिया क्‍योंकि टीम मैनेजमेंट पिछली कुछ सीरीज के नतीजों के कारण उनसे खुश नहीं था। रोहित की कप्‍तानी में भारत ने बीजीटी गंवाई। इससे पहले उसे अपनी धरती पर पहली बार न्‍यूजीलैंड के हाथों टेस्‍ट सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप झेलना पड़ा था।

Related Articles

Back to top button