SA20 लीग का हिस्सा बनने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने दिनेश कार्तिक
रॉयल्स चैंलेजर्स बेंगलुरु के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल से संन्यास लेने के बाद एक बार फिर टी20 लीग खेलते हुए दिखाई देंगे। दिनेश कार्तिक ने मंगलवार को SA20 लीग के तीसरे सीजन के लिए पार्ल रॉयल्स्स के साथ अनुबंध किया। इसी के साथ दिनेश कार्तिक पहले भारतीय खिलाड़ी बने जो SA20 लीग खेलेंगे। लीग 9 जनवरी से शुरू होगी।
दिनेश कार्तिक ने इस साल जून में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। तब से उन्हें आईपीएल की टीम रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मेंटर-कम-बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया है। इसके अलावा दिनेश कार्तिक को SA20 लीग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। पल्स रॉयल्स्स के साथ अनुबंध करने के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा कि उनकी साउथ अक्रीका में खेलने को लेकर बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं।
दिनेश कार्तिक ने जताई खुशी
कार्तिक ने कहा, दक्षिण अफ्रीका में खेलने और वहां जाने की मेरी बहुत सारी यादें हैं और जब यह अवसर आया, तो मैं मना नहीं कर सका क्योंकि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना और रॉयल्स्स के साथ इस अविश्वसनीय प्रतियोगिता को जीतना कितना खास होगा। मैं पार्ल रॉयल्स्स टीम से जुड़कर बहुत खुश हूं, जिसमें काफी अनुभव, गुणवत्ता और क्षमता है। मैं निश्चित रूप से इस समूह से जुड़ने और एक रोमांचक सत्र में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं।
इन खिलाड़ियों की लिस्ट में हुए शामिल
बता दें कि बीसीसीआई केवल रिटायर्ड भारतीय खिलाड़ियों को ही विदेशी लीग में खेलने की अनुमति देता है। दिनेश कार्तिक रिटायर हुए अंबाती रायडू, यूसुफ पठान, सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा जैसे सितारों के साथ विदेशी फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों शामिल होंगे। रॉयल्स्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा को उम्मीद है कि कार्तिक के टी-20 अनुभव का लाभ उठाया जा सकेगा।