खेल

 Sam Konstas के नाम पर लग गई मुहर, भारत के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट में डेब्‍यू करेंगे

ऑस्‍ट्रेलिया के युवा बल्‍लेबाज सैम कोनस्‍टास गुरुवार से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे टेस्‍ट में डेब्‍यू करेंगे। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्‍ड ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की।
19 साल के सैम कोनस्‍टास को नाथन मैकस्‍वीनी की जगह ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया था। ऑस्‍ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर शुरुआती तीन टेस्‍ट में संघर्ष करता हुआ नजर आया। मगर उस्‍मान ख्‍वाजा को अनुभव के आधार पर टीम में बरकरार रखा गया जबकि मैकस्‍वीनी को बाहर का रास्‍ता दिखाया गया। याद दिला दें कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया इस समय सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं।

हेड कोच का बयान
सैम कोनस्‍टास इस समय बहुत अच्‍छी स्थिति में हैं। यही वजह है कि वो बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट में खेलेंगे। उन्‍होंने दिखाया कि शॉट खेलने की उनकी रेंज विशाल है। इसके अलावा उनमें विरोधी टीम पर दबाव डालने की क्षमता है। कोनस्‍टास को मौका मिलेगा और हम बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट में उन्‍हें दमदार प्रदर्शन करते देखने के लिए उत्‍साहित हैं।

हेड-मार्श की चिंता नहीं
एंड्रयू मैकडोनाल्‍ड ने साथ ही विश्‍वास जताया कि ट्रेविस हेड बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट खेलने के लिए फिट हैं, जो क्‍वाड समस्‍या से उबरने में जुटे हुए हैं। इसके अलावा मैकडोनाल्‍ड ने कहा कि ऑलराउंडर मिचेल मार्श गेंदबाजी करने के लिए भी उपलब्‍ध रहेंगे।

ऑस्‍ट्रेलियाई हेड कोच ने साथ ही बताया कि कप्‍तान पैट कमिंस बुधवार को बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट के लिए प्‍लेइंग 11 का एलान कर सकते हैं। देखना दिलचस्‍प होगा कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम किन 11 खिलाड़‍ियों के साथ चौथे टेस्‍ट में मैदान संभालेगी।

सीरीज में बढ़त बनाने का इरादा
याद दिला दें कि भारत ने पर्थ में पहला टेस्‍ट रिकॉर्ड 295 रन से जीता था जबकि एडिलेड में मेजबान टीम ने दमदार वापसी करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की। इस तरह दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबर हो गई थी। ब्रिस्‍बेन में तीसरा टेस्‍ट बारिश की बाधा के कारण ड्रॉ हुआ। मेलबर्न में चौथे टेस्‍ट में दोनों टीमों की कोशिश जीत दर्ज करने की होगी ताकि सीरीज में बढ़त बना सके।

Related Articles

Back to top button