टेक्नोलॉजी

Samsung का दावा- नए Galaxy Z Fold7 को लेकर भारत में जबरदस्त क्रेज

Samsung ने बताया है कि उसका नया Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन भारत के कुछ इलाकों में लॉन्च के कुछ ही समय बाद पूरी तरह बिक चुका है। कंपनी ने इस डिमांड को ‘अभूतपूर्व’ बताया है। साउथ कोरियन टेक कंपनी ने कहा कि वह नोएडा स्थित अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में प्रोडक्शन बढ़ा रही है ताकि तेजी से खत्म हो रहे स्टॉक को फिर से उपलब्ध कराया जा सके और बढ़ती ग्राहक डिमांड को पूरा किया जा सके। ये बूम उस समय आया जब Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7 और Galaxy Z Flip 7 FE को लॉन्च के सिर्फ 48 घंटे के भीतर 2.1 लाख प्री-ऑर्डर मिले।

Samsung इंडिया में MX बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजू पुल्लन ने कहा, ‘हम जानते हैं कि देश के कई बाजारों में भारी डिमांड के कारण स्टॉक की कमी हो रही है। हम पूरी ताकत से काम कर रहे हैं ताकि अपने सबसे एडवांस्ड स्मार्टफोन की पर्याप्त सप्लाई दी जा सके।’

भारत भर के रिटेलर्स ने भी इस स्मार्टफोन की जबरदस्त बिक्री की जानकारी दी है। विजय सेल्स के डायरेक्टर निलेश गुप्ता ने बताया कि कई बड़े शहरों के प्रमुख स्टोर्स में स्टॉक खत्म हो गया है। उन्होंने कहा, ‘ये साफ है कि ग्राहक इस डिवाइस की इनोवेशन और प्रीमियम एक्सपीरियंस से बहुत उत्साहित हैं।’

Galaxy Z Fold 7 पुराने वर्जन की तुलना में और भी पतला और हल्का है। इसका वजन 215 ग्राम है और फोल्ड होने पर थिकनेस सिर्फ 8.9mm है। ये ब्लू शैडो, सिल्वर शैडो, मिंट और जेट ब्लैक जैसे कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

इसमें Snapdragon 8 Elite for Galaxy चिपसेट दिया गया है। ये Galaxy Z सीरीज का पहला फोन है जिसमें 200MP वाइड-एंगल कैमरा मिलता है जो बेहतर ब्राइटनेस और डिटेल वाली तस्वीरें खींचने में मदद करता है।

Samsung ने इस मॉडल के साथ One UI 8 भी लॉन्च किया है, जिसमें मल्टीटास्किंग और AI फीचर्स दिए गए हैं। इसमें Google Gemini Live के साथ रियल-टाइम स्क्रीन शेयरिंग और Knox Enhanced Encrypted Protection (KEEP) जैसी प्राइवेसी सिक्योरिटी भी शामिल है। बिल्ड क्वालिटी को और बेहतर बनाने के लिए इसमें नया Armor FlexHinge, Gorilla Glass Ceramic 2 कवर डिस्प्ले और मजबूत मेन स्क्रीन के लिए थिक अल्ट्रा-थिन ग्लास और टाइटेनियम प्लेट लेयर दी गई है। Galaxy Z Fold 7 की भारी डिमांड ये दिखाती है कि फोल्डेबल स्मार्टफोन अब भारत में तेजी से मेनस्ट्रीम टेक्नोलॉजी बनते जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button