टेक्नोलॉजी

Samsung लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन की भारत में सेल शुरू

Samsung के 7th Gen फोल्डेबल स्मार्टफोन की सेल भारत में शुरू हो गई है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने Galaxy Z Fold7, Galaxy Z Flip7, Galaxy Z Flip7 FE पेश किए हैं। इसेक साथ ही कंपनी ने Galaxy Watch8 और Watch8 Classic वीयरेबल भी मार्केट में उतारे हैं। सैमसंग के इन लेटेस्ट डिवाइसेस को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Samsung.com, Amazon, Flipkart, और रिटेल आउटलेट से खरीदा जा सकता है।

सैमसंग लॉन्च ऑफर डिटेल्स
सैमसंग अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर कर रही है। बॉयर्स इन्हें 6777.72 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर खरीद सकते हैं।
Samsung के 7वीं जेन फोल्डेबल स्मार्टफोन पर फिलहाल 18,400 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
इसके साथ ही Galaxy Z flip पर सैमसंग 2,200 रुपये तक और Galaxy Z Fold 7 पर 3500 रुपये तक के रिवार्ड पॉइन्ट्स भी ऑफर कर रही है।

Galaxy Z Fold7, Z Flip7 और Z Flip7 FE की कीमत
Samsung Galaxy Z Fold 7 को भारत में 1,74,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इस फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। सैमसंग का यह फोन Blue Shadow, Jetblack, और Silver Shadow कलर ऑप्शन में लाया गया है।

Samsung Galaxy Z Flip 7 को कंपनी ने 12 जीबी रैम के साथ 1,09,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। सैमसंग का लेटेस्ट फ्लिप फोन Blue Shadow, Coral Red, Jetblack, और Mint कलर ऑप्शन में मार्केट में उतारा गया है।

मॉडलवेरिएंटकीमत (रुपये में)
Galaxy Z Fold712GB+256GB174,999
12GB+512GB186,999
16GB+1TB216,999
Galaxy Z Flip712GB+256GB109,999
12GB+512GB121,999
Galaxy Z Flip7 FE8GB+128GB89,999
8GB+256GB95,999

Samsung Galaxy Z Flip 7 FE स्मार्टफोन 8 जीबी रैम के साथ 89,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। सैमसंग का यह फोन दो कलर ऑप्शन – ब्लैक और व्हाइट में बिक्री के लिए आता है।

Galaxy Watch8 और Watch8 Classic की कीमत

Samsung Galaxy Watch 8 Classic स्मार्टवॉच का ब्लूटूथ वेरिएंट 46,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस वॉच का सिम कार्ड वाला वेरिएंट 50,999 रुपये की कीमत में आता है। इस वॉच को ब्लैक और व्हाइट कलर में लाया गया है।

Samsung Galaxy Watch 8 का ब्लूटूथ वेरिएंट का 40mm वेरिएंट 32,999 रुपये और 44mm वाला वेरिएंट 35,999 रुपये की कीमत में आता है। वहीं सिम वाले वेरिएंट की बात करें तो इस वॉच के 40mm और 44mm डायल साइज वाले वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 36,999 रुपये और 39,999 रुपये है। सैमसंग की यह वॉच ग्रेफाइट और सिल्वर कलर में आती है।

मॉडलकीमत (रुपये में) 
Watch8 40mm BT32,999
Watch8 40mm LTE36,999
Watch8 44mm BT35,999
Watch8 44mm LTE39,999
Watch8 Classic 46mm BT46,999
Watch8 Classic 46mm LTE50,999

Related Articles

Back to top button