Samsung Galaxy S22 Ultra की डिस्प्ले में आई खराबी, खरीदने से पहले इन बातों पर दें ध्यान
नई दिल्ली, Samsung Galaxy S22 लाइनअप की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। साथ ही इस हफ्ते से Galaxy S22 Ultra की डिलीवरी शुरू हो रही है। यह सैमसंग का सबसे महंगे स्मार्टफोन में से एक है। लेकिन अगर आप Galaxy S22 Ultra को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो जान लीजिए कि फोन के डिस्प्ले में खराबी की खबर है। 9to5Goole ने Reddit के हवाले से लिखा है कि Galaxy S22 Ultra पर एक डिस्प्ले इश्यू में डिस्प्ले को जंबल्ड पिक्सल्स की एक लाइन के साथ देखा जाता है, जिससे पैनल का निचले आधा हिस्सा स्टैटिक हो जाता है। ऐसा लगातार नहीं होता, लेकिन खासतौर पर वीडियो या गेम के वक्त इस तरह की खामी का सामना करना पड़ता है। रिपोर्ट की मानें, तो ऐसा हार्डवेयर की कमी की वजह से हो सकता है। Galaxy S22 Ultra के स्मार्टफोन के डिस्प्ले में इश्यू Exynos वर्जन में देखा जा रहा है।
प्री-बुकिंग और और ऑफर्स
सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा स्मार्टफोन की बिक्री 11 मार्च 2022 से शुरू होगी। जबकि प्री-बुकिंग 23 फरवरी 2022 की शाम 6 बजे से शुरू हो रही है। जो 10 मार्च तक जारी रहेगी। फोन को रिटेल आउटलेट्स और सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स और अमेजन इंडिया से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा की प्री-बुकिंग पर 26,999 रुपये का सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 महज 2999 रुपये में पा सकेंगे। Galaxy S22 Ultra का 12GB/512GB वर्जन गहरे जामुनी लाल रंग व फैंटम ब्लैक रंग में आएगा और 12GB/256GB मॉडल गहरे जामुनी लाल रंग, फैंटम ब्लैक व फैंटम व्हाइट में आएगा।
कीमत
- गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा (12GB/256GB): 1,09,999 रुपये
- गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा (12GB/512GB): 1,18,999 रुपये
Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन में 6.8-इंच QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्पले दिया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ दिया गया है। फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 108-मेगापिक्सल वाइड कैमरा दिया गया है। साथ ही 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 10-मेगापिक्सल के दो टेलीफोटो लेंस दिए गए हैं। फ्रंट में सेल्फी के लिए इसमें 40-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।