SBI अकाउंट स्टेटमेंट ऑनलाइन ऐसे करें डाउनलोड, जानें पासवर्ड वाले PDF को भी ओपन करने का तरीका

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है, जो अपने कस्टमर्स को कई फाइनेंशियल सर्विस ऑफर करता है, जिसमें सेविंग डिपॉजिट, क्रेडिट फैसिलिटी, बैंक लॉकर और इंश्योरेंस शामिल हैं। ये फाइनेंशियल संस्था कस्टमर्स को कई तरीकों से ऑनलाइन अपना SBI अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने की सुविधा देती है। चाहे आपका इस सरकारी बैंक में सेविंग अकाउंट हो या करंट अकाउंट, आप अपना अकाउंट स्टेटमेंट बैंक के इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल या YONO SBI मोबाइल बैंकिंग एप से ले सकते हैं। ये Android यूजर्स के लिए Play Store पर और iPhone यूजर्स के लिए Apple के App Store पर उपलब्ध है। तरीका कोई भी हो, बैंक यूजर्स को अकाउंट स्टेटमेंट पासवर्ड-प्रोटेक्टेड PDF के तौर पर भेजता है।
अगर आप SBI अकाउंट स्टेटमेंट पासवर्ड के बारे में और जानना चाहते हैं, तो यहां आपकी जानकारी के लिए हम एक क्विक गाइड दे रहे हैं। इसमें बताया गया है कि SBI स्टेटमेंट अलग-अलग तरीकों से कैसे पाए जा सकते हैं और पासवर्ड वाले PDF कैसे ओपन किए जा सकते हैं।
इंटरनेट बैंकिंग से SBI स्टेटमेंट कैसे पाएं?
SBI इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर जाएं या यहां क्लिक करें।
Continue to Login बटन पर क्लिक करें > अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालें।
फिर, Login to continue पर टैप करें।
आपका पर्सनल डैशबोर्ड आपकी बैंकिंग डिटेल्स के साथ खुल जाएगा।
Transactions > Request Statement पर क्लिक करें और वह ड्यूरेशन सेलेक्ट करें जिसके लिए आप स्टेटमेंट पाना करना चाहते हैं, फिर Email या Download पर टैप करें।
YONO SBI एप से SBI स्टेटमेंट कैसे पाएं?
YONO SBI एप खोलें और लॉग इन करने के लिए अपनी डिटेल्स डालें। (सुनिश्चित करें कि आपके फोन में वही SIM हो जो SBI के साथ आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर के रूप में है।)
उस टाइल में Transactions पर टैप करें जो आपका अकाउंट नंबर दिखाती है, फिर Request Statement पर टैप करें।
ड्यूरेशन या फाइनेंशियल ईयर सेलेक्ट करें, फिर PDF या Excel फॉर्मेट में से चुनें।
स्टेटमेंट ईमेल से पाने के लिए Email पर टैप करें या फाइल को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करने के लिए Download पर टैप करें।
SBI स्टेटमेंट पासवर्ड फॉर्मेट
आपके SBI स्टेटमेंट पासवर्ड का फॉर्मेट उस तरीके पर निर्भर करता है जिसका इस्तेमाल आपने फाइल डाउनलोड करने के लिए किया है। अगर आप इसे इंटरनेट बैंकिंग के जरिए डाउनलोड करते हैं, तो आपका पासवर्ड आपका 11-अंकों का अकाउंट नंबर होगा, जो PDF डाउनलोड करते समय बताया जाएगा।
हालांकि, अगर आपने मोबाइल बैंकिंग के जरिए SBI स्टेटमेंट का रिक्वेस्ट किया है, तो फॉर्मेट आपको भेजे गए ईमेल में हाइलाइट किया जाएगा। पासवर्ड इस फॉर्मेट में होगा: <आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर के अंतिम पांच डिजिट> उसके बाद <आपका डेट ऑफ बर्थ DDMMYY फॉर्मेट में>।
SBI स्टेटमेंट PDF कैसे ओपन करें?
अगर आपने ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो किया है, तो आपका पासवर्ड-प्रोटेक्टेड SBI स्टेटमेंट PDF देखने के लिए तैयार होना चाहिए।
अपने डिवाइस पर डाउनलोड फोल्डर में जाएं और फाइल ओपन करने के लिए उस पर टैप करें।
एक डायलॉग बॉक्स दिख सकता है, जिसमें आपसे पासवर्ड डालने के लिए कहा जाएगा।
अपने बैंक स्टेटमेंट को एक्सेस करने के लिए ईमेल में बताए गए फॉर्मेट में पासवर्ड डालें।




