कारोबार

SBI के ग्राहक हो जाएं सावधान, आज इस समय नहीं चलेगी ऑनलाइन और यूपीआई सर्विस

अगर आप एसबीआई की ऑनलाइन सर्विस और यूपीआई सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके लिए काम की होने वाली है। आज 1 अप्रैल को एसबीआई की ऑनलाइन और यूपीआई सर्विस प्रभावित हो सकती है।

इसे लेकर खुद बैंक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा की है।

किस समय रहेगी एसबीआई की सर्विस प्रभावित ?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट जारी की है। इस पोस्ट के अनुसार एसबीआई की ऑनलाइन और यूपीआई सर्विस आज प्रभावित हो सकती है। वहीं लोगों को बैंकिंग सेवाएं इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
एसबीआई बैंक ने पोस्ट पर कहा कि उनकी ऑनलाइन और यूपीआई सर्विस दोपहर 1 बजे से लेकर 4 बजे तक प्रभावित रहेगी। इस समय लोगों को यूपीआई और ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करने में दिक्कत आ सकती है।
इसके लिए बैंक ने माफी भी मांगी है। इसके साथ ही बैंक ने कहा है कि आप पैसे ट्रांसफर के लिए यूपीआई लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं कई सेवाओं के लिए एटीएम सर्विस का इस्तेमाल किया जा सकता है।

क्यों हुई सेवाएं प्रभावित ?
सोशल मीडिया पर जारी इस पोस्ट के जरिए बैंक ने बताया कि इस समय के दौरान बैंक क्लोजिंग एक्टिविटी पर ध्यान देगी। जिसके कारण दोपहर 1 बजे से लेकर 4 बजे तक ऑनलाइन और यूपीआई सेवाएं प्रभावित हो सकती है।

NPCI ने भी साझा की पोस्ट
एसबीआई के अलावा एनपीसीआई ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट के जरिए एनपीसीआई ने ग्राहकों को सूचित किया है कि आज क्लोजिंग एक्टिविटी के कारण कुछ बैंकों की ऑनलाइन और यूपीआई सर्विस प्रभावित हो सकती है।

एनपीसीआई के मुताबिक ट्रांसजेक्शन में ग्राहकों को देरी का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने आगे कहा कि वे इस समस्या को लेकर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button