टेक्नोलॉजी

Scam Alert ! WhatsApp पर सर्कुलेट हो रहा कोल्ड ड्रिंक से बचने का फेक मैसेज

वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में लाखों लोग करते हैं। ऐसे में ये एक सीधा जरिया है, जिससे किसी को कोई फेक मैसेज भेजा जा सकता है। ऐसे में स्कैमर्स लगातार इसका गलत इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में सरकार ने वॉट्सऐप पर प्रसारित एक फेक मैसेज के खिलाफ चेतावनी जारी की है।

भारत सरकार की ओर से होने का दावा करने वाले इस मैसेज में यूजर्स से कोल्ड ड्रिंक्स से बचने के लिए कहा गया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि वे इबोला वायरस से दूषित हैं। मगर पीआईबी फैक्ट चेक ने पुष्टि की है कि यह एक फेक मैसेज है।

फेक्ट चेक यूनिट ने की जांच
बता दें कि पीआईबी मिथकों, अफवाहों और झूठे दावों को दूर करने में मदद करती है।
हाल ही में पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किए है।
पीआईबी फैक्ट चेक ने पुष्टि की है कि ये वॉट्सऐप मैसेज एक फर्जी मैसेज है।
साथ ही ये चेतावनी दी है कि वे इस फर्जी सूचना पर विश्वास न करें।

पीआईबी ने पोस्ट में लिखा है कि क्या आपको भी #वॉट्सऐप फॉरवर्ड मिला है, जिसमें दावा किया गया है कि भारत सरकार ने नागरिकों को कोल्ड ड्रिंक्स से बचने की सलाह दी है क्योंकि वे इबोला वायरस से दूषित हैं #PIBFactCheck सावधान रहें! यह संदेश #फर्जी है @MoHFW_INDIA ने ऐसी कोई सलाह जारी नहीं की है!

फर्जी WhatsApp मैसेज से कैसे रहे सुरक्षित
हमेशा ये सुनिश्चित करें कि मैसेज किस से आया है। इसके लिए सेंडर की प्रोफाइल और कॉन्टैक्ट डिटेल की जांच करें।
कभी भी किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें, क्योंकि ये लिंक आपको स्कैमर्स के जाल में फंसा सकते हैं।
कभी भी अपने पर्सनल डिटेल किसी के साथ भी साझा न करें। इसमें बैंक अकाउंट नंबर, क्रेडिट कार्ड की जानकारी या पासवर्ड आदि शामिल हैं।
अगर आपको कोई ऐसा मैसेज मिलता है, जो आपको संदिग्ध लगता है, तो इसकी रिपोर्ट WhatsApp या सही अधिकारियों को करें।
वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें।

Related Articles

Back to top button