अन्तर्राष्ट्रीय

SCO समिट से पीएम मोदी ने दुनिया को दिया संदेश…

शंघाई सहयोग परिषद (एससीओ) शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि भारत पिछले चार दशकों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है। पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए पीएम आतंकवाद पर कोई भी दोहरा मापदंड स्वीकार्य नहीं करने की बात कही। पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकता पर जोर दिया।

पीएम मोदी ने एससीओ शिखर सम्मेलन को किया संबोधित।

पीएम मोदी ने सदस्य देशों के सामने उठाया आतंकवाद का मुद्दा।

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत या कोई भी देश उग्रवाद, अलगाववाद और आतंकवाद बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा।

जानिए क्या बोले पीएम मोदी

शंघाई सहयोग परिषद (एससीओ) शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने एससीओ के सदस्य के रूप में बहुत सकारात्मक भूमिका निभाई है। एससीओ के लिए भारत का दृष्टिकोण और नीति तीन महत्वपूर्ण स्तंभों पर आधारित है।

Related Articles

Back to top button