मनोरंजन

Shakira की बिगड़ी तबीयत, कॉन्सर्ट से पहले हॉस्पिटल में होना पड़ा एडमिट

वर्ल्ड फेमस सिंगर-सॉन्ग राइटर शकीरा इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही हैं जिसकी वजह उनकी सेहत है। सिंगर को पेरू के एक इवेंट में पहुंचना था जहां फैंस उनका इंतजार कर रहे थे। मगर इससे पहले ही शकीरा की हेल्थ इतनी खराब हो गई कि वो सीधा हॉस्पिटल जा पहुंची। इस बात की जानकारी सिंगर ने खुद अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।

डॉक्टर्स ने परफॉर्म करने से किया मना

रविवार को शकीरा ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि वो अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें पेट से जुड़ी समस्या हो गई है। शकीरा ने ये भी जानकारी दी कि उन्हें डॉक्टर्स ने परफॉर्म करने के लिए मना कर दिया है। पोस्ट में 48 साल की पॉप-सिंगर ने लिखा, ‘मुझे आप सभी को यह बताते हुए दुख हो रहा है कि कल रात मुझे पेट की समस्या के लिए ईआर जाना पड़ा और फिलहाल मैं अस्पताल में एडमिट हूं।’

शकीरा को डॉक्टर्स ने परफॉर्म न करने की दी है सलाह

शकीरा ने आगे बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें परफॉर्म न करने की सलाह दी है ऐसी इसलिए क्योंकि वह स्टेज पर आने के लिए सही कंडीशन में नहीं हैं। शकीरा ने शो कैंसिल किए जाने पर काफी निराशा जाहिर की है। उन्होंने पोस्ट में फैंस के लिए कहा, ‘मैं पेरू में अपने फैंस के लिए परफॉर्म करने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। मैं बहुत दुखी हूं कि आज मैं स्टेज पर नहीं जा पाऊंगी। मैं काफी इमोशनल और एक्साइटेड थी कि अपने इनक्रेडिबल फैंस से पेरू में मिलूंगी।’  उन्होंने ये भी कहा कि उनकी टीम और कॉन्सर्ट प्रमोटर पहले से ही एक नई तारीख पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं आप सभी से प्यार करती हूं और आपकी समझ की सराहना करती हूं।’

शकीरा का वर्कफ्रंट

शकीरा के काम की बात करें तो इस समय वो नए एल्बम Las Mujeres Ya No Lloran का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। प्रमोशन के लिए टूर पर हैं। शकीरा का ये टूर लैटिन अमेरिका में शुरू होगा और मई में कनाडा और अमेरिका में भी उनके कॉन्सर्ट होने की उम्मीद है। उम्मीद की जा रही है कि सिंगर जल्द ही ठीक हो जाएंगी और फैंस को अपने गानों पर झूमने के लिए मजबूर कर देंगी।

Related Articles

Back to top button