मनोरंजन

Shefali Zariwala Death के बीच वायरल हुआ करीना का BOTOX को लेकर पुराना बयान

बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। प्रियंका चोपड़ा से लेकर रश्मि देसाई, वरुण धवन सहित कई बड़े सितारों ने 42 साल की एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

पहले खबर थी कि शेफाली का निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये सामने आया कि उनकी डेथ बीपी लो होने की वजह से हुई थी। इसके अलावा अंबोली पुलिस ने अपने बयान में ये भी बताया कि एक्ट्रेस के घर से एंटी एजिंग की गोलियां मिली थी। शेफाली जरीवाला के अचानक निधन के बाद करीना का कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर एक पुराना बयान वायरल हो रहा है। 

करीना कपूर ने बोटॉक्स करवाने पर कही थी ये बात 

दरअसल अंबोली पुलिस के बयान के बाद कई ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि वह एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट लेती थीं। बोटॉक्स और सर्जरी को लेकर करीना कपूर खान भी पुराने इंटरव्यू में अपनी राय दे चुकी हैं। एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक, बरखा दत्त से बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था, “मैं बोटॉक्स के बिल्कुल खिलाफ हूं। मैं खुद की आत्मरक्षा के पक्ष में हूं, जिसमें स्वस्थ्य रहना, अच्छा महसूस करना और नेचुरल थेरेपी शामिल है। आत्मरक्षा का मतलब खुद को और खुद के टैलेंट को बचाना है, क्योंकि वही आपका हथियार होता है”।

करीना ने आगे कहा था, “खुद की देखरेख करने का मतलब है कि हॉलीडेज लीजिए और अपने दोस्तों एयर परिवार के साथ समय बिताए। उन चीजों में जाए, जो सेट से बिल्कुल अलग होती हैं। ये सुई लगवाने और सर्जरी करने से ज्यादा बेहतर होता है। मैं यही करती हूं”। 

पांच-छह साल से शेफाली ले रही थीं ट्रीटमेंट?
पुलिस ने अपने बयान में कहा था कि शेफाली जरीवाला का निधन बीपी लो होने की वजह से हुआ था। इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि पुलिस छानबीन के दौरान ये भी संदेह जताया जा रहा था कि एक्ट्रेस सेल्फ-मेडिकेशन और फूड पॉइजनिंग ने उनकी डेथ का अहम कारण हो सकता है। पुलिस सूत्र ने बताया कि शेफाली पिछले पांच से छह साल से एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थी और उन्होंने उस दिन बासी राइस खाए थे।

पुलिस का ये भी कहना है कि उन्होंने हाल ही में बिना मेडिकल सुपरविजन के बिना एंटी एजिंग इंजेक्शन भी लिया था। आपको बता दें कि पुलिस ने इस मामले में 14 लोगों के बयान दर्ज किए हैं।

Related Articles

Back to top button