मनोरंजन

Sholay 2 की कहानी थी तैयार, जैकी चैन लाने वाले थे बड़ा ट्विस्ट

1975 में रिलीज हुई शोले (Sholay) हिंदी सिनेमा की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक है। फिल्म को बड़े पर्दे पर आए पचास साल बीत गए हैं, लेकिन उसका क्रेज आज भी मौजूद हैं। फैंस न जय-वीरू को भूल पाए हैं और ना ही गब्बर-ठाकुर को। सीक्वल फिल्मों के चलन में लोग अब शोले 2 (Sholay 2) देखना चाहते हैं। मगर एक डायरेक्टर का कहना है कि शोले का सीक्वल कभी नहीं बन सकता है।

यह डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) हैं। सत्या, रंगीला और सरकार जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके राम गोपाल वर्मा ने रमेश सिप्पी निर्देशित फिल्म  शोले को लेकर एक बड़ी बात कही है। उनका कहना है कि शोले 2 कभी नहीं बनेगी।

बनने वाली थी शोले 2

राम गोपाल वर्मा ने कोमल नाहटा के गेम चेंजर पॉडकास्ट में रिवील किया है जीपी सिप्पी के पोते शोले के सीक्वल के लिए उनके पास पिच करने आए थे। उन्होंने कहा, “मेरे पास एक आइडिया था और यह एक ट्रिगर पॉइंट भी था, क्योंकि जी.पी. सिप्पी के पोते साशा सिप्पी ने सबसे पहले मुझे फोन करके कहा कि उनके पिता इसे बनाना चाहते हैं। इसलिए उनके पास शोले का सीक्वल बनाने का विचार है।”

कहानी में ट्विस्ट लाते जैकी चैन

राम गोपाल वर्मा ने आगे बताया, “इस आदमी ने मुझे कहानी सुनाई। महबूबा महबूबा गाने के बाद गब्बर सिंह और हेलेन का एक बच्चा होता है, जो जूनियर गब्बर होता है। इसलिए जूनियर गब्बर अपने पिता का बदला लेता है। फिर वीरू और बसंती राधा से मिलने आते रहते हैं। जूनियर गब्बर बसंती का अपहरण कर लेता है। इसमें वह जैकी चैन भी चाहता है। मैंने कहा, ‘क्या?’ शोले भारत का सबसे बड़ा ब्रांड है और जैकी चैन एशिया का सबसे बड़ा ब्रांड है। कल्पना कीजिए कि दो बड़े ब्रांड एक साथ आ रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।”

शोले की स्टार कास्ट
रमेश सिप्पी की शोले सिनेमा की क्लासिक कल्ट मूवीज में से एक है। दिग्गज कलाकारों से सजी यह फिल्म 70 के दशक की सबसे बड़ी हिट रही थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया बच्चन, अमजद खान और संजीव कुमार जैसे कलाकार थे।

Related Articles

Back to top button