खेल

SL vs NZ 2nd Test: कामिंदु मेंडिस ने लगातार दूसरे टेस्‍ट में ठोका शतक

श्रीलंका और न्‍यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। आज मुकाबले का दूसरा दिन है। पहले दिन अर्धशतक लगाकर नाबाद रहने वाले कामिंदु मेंडिस ने दूसरे दिन अपना शतक पूरा किया। उन्‍होंने लगातार दूसरे टेस्‍ट में शतक लगाया है। इसके साथ ही मेंडिस ने जो रूट को पीछे छोड़कर एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

इस साल टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा शतक

  • कामिंदु मेंडिस इस साल टेस्‍ट में अब तक सबसे ज्‍यादा शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं।
  • शानदार फॉर्म में चल रहे मेंडिस ने इस साल 5 शतक लगाए हैं।
  • इंग्‍लैंड के जो रूट ने इस साल टेस्‍ट में अब तक 4 शतक लगाए थे।
  • लिस्‍ट में तीसरे पर ओली पोप, शुभमन गिल और केन विलियमसन हैं।
  • तीनों ने ही इस साथ टेस्‍ट में अब तक 3-3 शतक लगाए हैं।

पहले टेस्‍ट में लगाया था शतक
मेंडिस अभी 130 से ज्‍यादा रन बनाकर खेल रहे हैं। सीरीज के पहले टेस्‍ट में भी उन्‍होंने शतक ठोका था। पहली पारी में उन्‍होंने 173 गेंदों पर 114 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 11 चौके लगाए थे। दूसरी पारी में उन्‍होंने 12 गेंदों का सामना किया था और 11 रन बनाए थे। कामिंदु मेंडिस टेस्‍ट में 13 पारियों के बाद दूसरे सबसे ज्‍यादा शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं।

पहली 13 टेस्ट पारियों के बाद सर्वाधिक शतक

  • 6 शतक – नील हार्वे (ऑस्ट्रेलिया)
  • 5 शतक – डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)
  • 5 शतक – एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज)
  • 5 शतक – हर्बर्ट सटक्लिफ (इंग्लैंड)
  • 5 शतक – जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज)
  • 5 शतक – कामिंदु मेंडिस (श्रीलंका)*

Related Articles

Back to top button