Taliban ने जारी किया ये नया फरमान, अफगानिस्तान’ के विद्वानों व लोक सेवकों की आलोचना करने वालों पर होगी कार्रवाई
तालिबान (Taliban) ने एक नया फरमान जारी किया है, जिसके तहत वे बिना किसी प्रामाणिकता के ‘इस्लामिक अमीरात आफ अफगानिस्तान’ (Islamic Emirate of Afghanistan) के विद्वानों और लोक सेवकों की आलोचना करने वालों को दंडित करेंगे। चाहे वह हावभाव, शब्द या किसी और चीज से हो। वायस आफ अमेरिका (वीओए) की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद (Taliban Spokesperson Zabiullah Mujahid) ने अपने नेता मुल्ला हेबतुल्लाह अखुंदजादा (Hebatullah Akhundzada) को जिम्मेदार ठहराते हुए नए ‘निर्देश’ प्रकाशित किए हैं और उनके कार्यान्वयन को लोगों और मीडिया की ‘शरिया जिम्मेदारी’ कहा गया।
अखुंदजादा ने दिए नए निर्देश
तालिबान के सर्वोच्च नेता अखुंदजादा के नए निर्देशों के अनुसार, जनता को तालिबान सरकार के कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ अनावश्यक आरोपों को रोकने के लिए कहा गया था। घोषणा में, यह स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है कि ‘आलोचना वास्तविकता से दूर’ किस तरह की है, लेकिन सोशल मीडिया और टेलीविजन बहस में, कुछ लोग और विशेषज्ञ समय-समय पर तालिबान सरकार के कार्यों पर टिप्पणी और आलोचना करते हैं।
- विशेष रूप से, लड़कियों की शिक्षा, महिलाओं और मानवाधिकारों को रोकने के लिए तालिबान शासकों की भारी आलोचना की जाती है।
- कुछ मानवाधिकार संगठनों और मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, तालिबान ने ‘सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना करने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार, कैद और प्रताड़ित किया है’।
तालिबान सरकार से लड़ रहा प्रतिरोध मोर्चा
तालिबान नेता के ‘नए निर्देशों’ में, इस तरह के कार्यों को ‘नकारात्मक प्रचार’ माना जाता है जो ‘अनजाने में दुश्मनों की मदद करता है’, लेकिन उन्होंने ‘दुश्मनों’ या किसी समूह के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया। फिलहाल, ‘प्रतिरोध मोर्चा’ अफगानिस्तान में तालिबान सरकार से लड़ रहा है और इस समूह ने बार-बार ‘तालिबान पर नागरिकों को गिरफ्तार करने, मारने और घायल करने’ का आरोप लगाया है, लेकिन तालिबान अधिकारियों ने इससे इनकार किया है।
सैनिकों को छूने पर मिलेगा दंड
- तालिबान के नेता के ‘निर्देश’ में, तालिबान ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति ‘किसी भी सैनिक को छूता है, या उसके कपड़े खींचता है, या उसे बुरी बातें कहता है’ तो उसे दंडनीय कार्य माना जाएगा।
- तालिबान के नेता ने खुले तौर पर मीडिया और लोगों से ‘नए निर्देशों को लागू करने’ के लिए कहा और इसे अपनी ‘शरिया जिम्मेदारी’ माना।
तालिबान के नए निर्देशों की लोगों ने की आलोचना
तालिबान नेता के नए निर्देश ऐसे समय में प्रकाशित हो रहे हैं, जब कुछ समय पहले, काबुल में ‘विद्वानों की महान बैठक’ में, हेरात के मुजीबुर रहमान अंसारी ने बैठक के प्रतिभागियों से ‘तालिबान सरकार के विरोधियों का सिर काटने’ का फतवा जारी करने के लिए कहा था। कुछ विश्लेषकों की राय है कि तालिबान के नेता के इन नए निर्देशों का मतलब भाषण और राय की स्वतंत्रता को और अधिक परेशान करना और सीमित करना है। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर तालिबान नेता के इन नए निर्देशों की आलोचना की है।
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के ताबूत में आखिरी कील
- काबुल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता संकाय के प्रोफेसर बैतुल्ला हमीदी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि यह स्थिति ‘देश में उत्पीड़न और हिंसा को मजबूत और अधिक भयावह बना देगी।’
- उन्होंने यह भी लिखा कि ‘दुनिया के सामने कोई भी आलोचना से मुक्त नहीं है।’ कोई भी अमीर या कोई भी इंसान इतना पवित्र नहीं है कि उसकी आलोचना न की जाए… यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के ताबूत में आखिरी कील है।
मीडिया कर्मियों को भेजा जेल
तालिबान ने पहले अफगानिस्तान में कुछ मीडियाकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया था। इनमें टोलो के निजी टेलीविजन कर्मचारी और पत्रकार शामिल थे। तालिबान अधिकारियों ने कहा कि इन पत्रकारों और अधिकारियों को ‘स्पष्टीकरण’ के लिए बुलाया गया था।
तालिबान के आने के बाद पत्रकारों के खिलाफ दोगुनी हुई हिंसा
इससे पहले एसोसिएशन आफ फ्री जर्नलिस्ट्स आफ अफगानिस्तान और सेंटर आफ जर्नलिस्ट्स आफ अफगानिस्तान ने एक संयुक्त रिपोर्ट में कहा था कि अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद पत्रकारों के खिलाफ हिंसा दोगुनी हो गई है।