कारोबार

Tata लाने जा रहा है इस साल का ‘सबसे बड़ा IPO’

अगर आप आईपीओ में निवेश करते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। टाटा जल्द एक बड़ा आईपीओ लाने जा रहा है। अगर इस आईपीओ को सेबी की तरफ से मंजूरी मिलती है, तो ये इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है।

कितना बड़ा होने वाला है ये आईपीओ
पीटीआई रिपोर्ट के अनुसार ये आईपीओ 2 अरब अमेरिकी डॉलर का हो सकता है। इस आईपीओ के तहत कंपनी 21 करोड़ फ्रेश इश्यू और 23 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल के लिए जारी कर सकती है। कंपनी के लाभ की बात करें तो साल 2023-24 में इसके लाभ में 10 फीसदी की बढ़ोतरी आई थी।

कंपनी क्या काम करती है?
टाटा कैपिटल, टाटा की ही NBFC (Non Banking Financial Company) है या वित्तीय संगठन है। टाटा का ये संस्थान कई तरह की वित्तीय सुविधा प्रदान करता है। ये सिर्फ लोगों को नहीं बल्कि संस्थान और इन्स्टिट्यूशनल को भी वित्तीय सर्विस देता है।

कब होगी Tata Capital IPO की ओपनिंग?
अभी कंपनी की ओर से सेबी में आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दिया गया है। जैसे ही इसे मंजूरी मिल जाएगी, कंपनी आईपीओ ओपनिंग की डेट जारी कर सकती है। अभी कंपनी की ओर से ओपनिंग डेट, प्राइस बैंड इत्यादि को लेकर कोई डिटेल नहीं दी गई है।

Related Articles

Back to top button