कारोबार

Tata Invest के शेयरों में तूफानी तेजी

टाटा इन्वेस्ट के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इसका शेयर आज इंट्राडे में 13 फीसदी से अधिक उछल गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा ग्रुप की एक और कंपनी टाटा कैपिटल का आईपीओ आने वाला है। इसी खबर के बाद टाटा इन्वेस्ट के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली। यह इंट्राडे में 13.40 फीसदी के उछाल के साथ 7407.00 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि, इसमें मुनाफावसूली के बाद थोड़ी नरमी देखने को मिली।

Tata Capital का क्या आईपीओ आएगा?

टाटा कैपिटल अपर लेयर नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है। इस कैटेगरी में आने वाली कंपनियों को सितंबर 2025 तक शेयर मार्केट में लिस्ट होना है। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा कैपिटल 15 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी में है। उसने एडवाइजर्स भी चुन लिए हैं। इस खबर का असर टाटा इन्वेस्ट के शेयरों पर देखा जा रहा है।

अनलिस्टेड मार्केट में टाटा कैपिटल की धूम

टाटा कैपिटल अनलिस्टेड मार्केट में धूम मचा रहा है। इसका भाव दिसंबर 2023 में 450 रुपये था, जो अप्रैल 2024 में बढ़कर 1100 रुपये पहुंच गया था। हालांकि, अब थोड़े करेक्शन के बाद यह 900 रुपये के भाव पर है। टाटा कैपिटल का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 में सालाना आधार पर 34 फीसदी बढ़कर 18,178 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, नेट प्रॉफिट में 12 फीसदी का उछाल दिखा और यह 3,315 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Tata Invest के शेयरों ने कितना रिटर्न दिया

टाटा इन्वेस्ट के शेयरों में पिछले एक साल में 65 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले कुछ समय से इसमें सुस्ती देखने को मिल रही है। इसने पिछले 6 महीने में सिर्फ 3 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले पांच साल की बात करें, तो टाटा कैपिटल ने करीब 800 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यह अपने ऑलटाइम हाई से फिलहाल 26 फीसदी डाउनसाइड है। इसका 52 वीक का हाई 9,756.85 रुपये है। वहीं लो-लेवल 4,168.40 रुपये है। टाटा इन्वेस्ट का मार्केट कैप 35.50 हजार करोड़ का है।

Related Articles

Back to top button