Tecno ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Tecno POP 5 LTE भारत में किया लॉन्च, जानें कीमत
नई दिल्ली. Tecno Mobile ने आखिरकार भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. Tecno POP 5 LTE नामक डिवाइस POP 4 का उत्तराधिकारी है. बता दें, एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को पहली बार नवंबर 2021 में पाकिस्तान और फिलीपींस में लॉन्च किया गया था. POP 5 LTE की कीमत JioPhone Next से भी कम है और फीचर्स के मामले में भी काफी आगे है. फोन में 6.5-इंच का डिस्प्ले, 8MP का कैमरा और 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिल रही है. आइए जानते हैं Tecno POP 5 LTE की कीमत (Tecno POP 5 LTE Price In India) और फीचर्स…
Tecno POP 5 LTE Price In India
Tecno POP 5 LTE की कीमत 6299 रुपये है और इसे 16 जनवरी से अमेज़न इंडिया पर बेचा जाएगा. फोन आइस ब्लू, डीपसी लस्टर और फ़िरोज़ा सियान रंग विकल्पों में आता है. वहीं JioPhone Next की कीमत 6,499 रुपये है.
Tecno POP 5 LTE Specifications
इसमें 1600 x 720 पिक्सल के एचडी + रिज़ॉल्यूशन के साथ एक सभ्य 6.52-इंच डॉट-नॉच डिस्प्ले है. डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 480 निट्स ब्राइटनेस और 120Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. डिस्प्ले पैनल को कवर करने वाला 2.5D कर्व्ड ग्लास भी है. वाटरड्रॉप नॉच डिज़ाइन डिवाइस के लिए 90% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो प्रदान करता है.
POP 5 LTE 2GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो A25 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 2GB रैम के साथ जोड़ा गया है जबकि इसमें 32GB स्टोरेज ऑनबोर्ड है. हम उम्मीद करते हैं कि कंपनी नियत समय में एक हाई मेमोरी वैरिएंट जारी करेगी. लेकिन अभी के लिए, आप 32GB स्टोरेज वाले वैरिएंट को माइक्रोएसडी के माध्यम से 256GB तक बढ़ा सकते हैं.
Tecno POP 5 LTE Camera
Tecno POP 5 LTE पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप पैक करता है. कैमरा सेटअप में एआई लेंस और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का मुख्य शूटर होता है. सेल्फी के लिए वाटरड्रॉप नॉच के नीचे 5 मेगापिक्सल का कैमरा है. फ्रंट कैमरे में एलईडी फ्लैश भी है.
Tecno POP 5 LTE Battery
नया बजट स्मार्टफोन Tecno के HiOS 7.6 के साथ कस्टमाइज्ड Android 11 (गो वर्जन) चलाता है. फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी भी है जो 31 दिनों तक के स्टैंडबाय टाइम और 48 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक का वादा करती है. आपको IPX2-रेटेड स्प्लैश-प्रतिरोधी डिज़ाइन के साथ-साथ 3.5 मिमी ऑडियो जैक भी मिलता है. फोन 4जी वीओएलटीई, एफएम रेडियो, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस के लिए भी सपोर्ट के साथ आता है.