इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया बाढ़ पीड़ितों की करेगी मदद

लखनऊ स्थित इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में दारुल उलूम फरंगी महल के छात्रों ने एक बहुत ही सराहनीय पहल करते हुए अपनी पॉकेट मनी पंजाब में बाढ़ से पीड़ित बच्चों की मदद के लिए दान कर दी। इन बच्चों की इस नेक पहल से प्रेरित होकर मदरसे के अध्यापकों ने भी अपनी एक दिन की तनख्वाह दान में दे दी।इस मौके पर लखनऊ के शाही इमाम और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने छात्रों और शिक्षकों की इस कोशिश की तारीफ करते हुए कहा कि “हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया कि तुम जमीन वालों पर रहम करो,आसमान वाला तुम पर रहम करेगा।इसी जज़्बे के साथ हमें बाढ़ से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करनी चाहिए।

“उन्होंने यह भी बताया कि 2018 में यूपी और केरल में आई बाढ़ के दौरान “टीम लखनऊ” नाम से एक समूह बनाया गया था, जिसमें अलग-अलग धर्मों की प्रमुख हस्तियाँ शामिल थीं।अब भी इस राहत राशि को “टीम लखनऊ” को सौंपा गया है, ताकि सही तरीके से जरूरतमंदों तक मदद पहुँच सके। टीम लखनऊ के संरक्षक मुरलीधर आहूजा और संस्थापक सदस्य मुर्तजा अली ने जानकारी दी कि वे लोग राहत सामग्री इकट्ठा कर रहे हैं और इसके लिए लखनऊ में 16 सेंटर बनाए गए हैं। बहुत जल्द वे यह राहत सामग्री पंजाब लेकर जाएंगे।

इस कार्यक्रम में टीम लखनऊ की अध्यक्ष निगहत खान,मौलाना सुफयान निजामी,संस्थापक सदस्य जसबीर सिंह गांधी,अब्दुल वहीद,जुबैर अहमद,अदनान खान, वामिक खान,पीसी कुरील और अमन शांति समिति के अध्यक्ष इमरान कुरैशी,मुख्तार कुरैशी,फहीम,मो सइक,मो कैफ भी शामिल रहे।