मनोरंजन

Udit Narayan की बिल्डिंग में लगी थी भयानक आग

मुंबई के अंधेरी वेस्ट में सिंगर उदित नारायण की बिल्डिंग में सोमवार रात भयावह आग लग गई थी। अंधेरी वेस्ट के शास्त्री नगर में सिंगर की बिल्डिंग स्काईपैनल अपार्टमेंट में रात करीब 9.15 बजे आग की लपटों से घिर गई थी। घटना से जुड़े कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर भी सामने आए थे जो इस बात का सबूत थी कि घटना काफी गंभीर थी। हादसे में उदित नारायण या उनके परिवार के किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है मगर इससे उनके दिमाग पर गहरा असर पड़ा और फिलहाल वो सदमे में हैं।

“यह बहुत खतरनाक था, कुछ भी हो सकता था”

अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब चार घंटे बाद मंगलवार देर रात 1.49 बजे आग पर काबू पाया गया था। उदित नारायण ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि दमकलकर्मियों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की। उदित ने कहा, ‘आग रात करीब 9 बजे लगी। मैं ए विंग में 11वीं मंजिल पर रहता हूं और आग बी विंग में लगी थी। हम सभी नीचे उतरे और कम से कम तीन से चार घंटे तक बिल्डिंग परिसर में रहे। यह बहुत खतरनाक था, कुछ भी हो सकता था। भगवान और हमारे शुभचिंतकों के आभारी हैं कि हम सुरक्षित हैं।’

मानसिक रूप से प्रभावित हुए सिंगर
उदित नारायण और उनका परिवार फिलहाल सेफ है लेकिन इस घटना से परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है। सिंगर को इस हादसे ने मानसिक रूप से प्रभावित किया है और इससे उबरने में उन्हें वक्त लग सकता है। वो कहते हैं, ‘जब आप ऐसी किसी घटना के बारे में सुनते हैं, तो आप इसके बारे में महसूस करते हैं, लेकिन जब आप ऐसी ही स्थिति में होते हैं तो आप समझते हैं कि यह कितना दर्दनाक है।’

सिंगर शान के साथ भी हुआ था ऐसा ही हादसा
उदित नारायण से कुछ दिन पहले ऐसी ही खबर सिंगर शान को लेकर भी आई थी। शान की बिल्डिंग में भी आग देर रात को आग लग गई थी और बड़ा हादसा होने से पहले दमकलकर्मी वहां पहुंच गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि इमारत में अचानक ही शॉर्ट-सर्किट के कारण अचानक आग लग गई थी। शान बिल्डिंग के 11वीं मंजिल पर रहते हैं। हालांकि सिंगर के फ्लोर तक आग को पहुंचने से पहले उसे बुझा दिया गया था।

Related Articles

Back to top button