उत्तरप्रदेशराज्य

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो, जल जीवन मिशन को मिला बेस्ट डिस्प्ले अवॉर्ड

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में देश और दुनिया से आए लोगों को जल जीवन मिशन की जानकारी और जल संरक्षण की सीख देने के लिए बनाए गए ‘स्वच्छ सुजल गांव’ प्रदर्शनी को ट्रेड शो के बेस्ट डिस्प्ले अवॉर्ड से नवाजा गया।

जल जीवन मिशन यूपी को ये पुरस्कार ट्रेड शो एरिया के हॉल नंबर 7 की सबसे शानदार प्रदर्शनी के लिए दिया गया। वहीं, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन-उत्तर प्रदेश का स्टॉल को ‘बेस्ट स्टॉल’ का अवार्ड दिया गया है। मिशन की ओर से यूनिट हेड कम्युनिकेशन एंड आउटरीच सोनलिका सिंह ने एमएसएमई मंत्री राकेश सचान से यह अवार्ड ग्रहण किया।

इंटरनेशनल ट्रेड शो एरिया के हॉल नंबर-7 में रविवार को 496 वर्ग मीटर में जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण की थीम पर स्वच्छ सुजल गांव प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में जल जीवन मिशन द्वारा किए गए कार्यों के साथ-साथ प्रोटोटाइप के जरिए नए और पुराने बुंदेलखंड को दिखाया गया है।

गंगा संरक्षण की दिशा में प्रगति हो रही
इससे 2019 के बाद जल जीवन मिशन से बुंदेलखंड के गांवों में आए बदलावों को लोग समझ सकें। परियोजना निदेशक, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन-उत्तर प्रदेश, प्रभास कुमार ने बताया कि कि महाकुंभ से लेकर छोटी नदियों के पुनरोद्धार तक हमारी कोशिश यही है कि लोग न केवल देखें बल्कि महसूस करें कि गंगा संरक्षण की दिशा में कितनी प्रगति हो रही है।

वहीं, यूनिट हेड कम्युनिकेशन एंड आउटरीच सोनलिका सिंह ने बताया कि हमारा प्रयास यह था कि स्टॉल को केवल दृश्यात्मक न रखा जाए बल्कि हर आगंतुक के लिए भावनात्मक और शैक्षिक अनुभव भी बने। इसी सोच के तहत वीआर, एनामॉर्फिक डिस्प्ले और रियल टाइम विजुअल्स शामिल किए गए।

2400 में से 70 प्रदर्शनियों को मिला पुरस्कार
इंटरनेशनल ट्रेड शो में कुल 2400 प्रदर्शनी लगाई गई हैं। इसमें से अलग अलग श्रेणी में 70 प्रदर्शनियों को सम्मानित किया गया है।

Related Articles

Back to top button