UPI को लेकर आई बड़ी खबर

यूपीआई आज हमारे जीवन का महत्वपूर्ण भाग बन चुका है। आज हम हर छोटी-बड़ी लेनदेन के लिएयूपीआई का उपयोग करते हैं। अगर आपको भी यूपीआई में बार-बार बैलेंस चेक करते हैं, तो इस पर रोक लगानी होगी। बैलेंस चेक करने को लेकर एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने नए नियम निकाला है। इस नियम के बारे में संस्था ने एक सर्कुलर के जरिए सभी को जानकारी दी है।
क्या है नया नियम
21 मई को एनपीसीआई में जारी हुए सर्कुलर के अनुसार अब यूपीआई बैलेंस चेक करने पर रोक लगाई जाएगी। यूपीआई यूजर्स अब अधिकतम 50 बार ही बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे। ये नया नियम 31 जुलाई 2025 से लागू होने वाला है।
इन नियम के मुताबिक सभी बैंक, 10 सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले एपीआई और एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफसेस को बैलेंस चेक पर रोक लगानी होगी।
क्यों किया बैलेंस चेक पर लिमिट का एलान?
यूपीआई बैलेंस चेक पर लिमिट लगाने का उद्देश्य है कि यूपीआई ऐप ठीक ढंग से काम कर पाएं। बार-बार यूपीआई बैलेंस चेक करने से सिस्टम स्लो पड़ जाता है। जिससे इन ऐप में दिक्कत आती है। वहीं इस नय नियम के अनुसार सभी बैंक और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को निर्देश दिया गया है कि सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 9:30 बजे तक बिना जरूरत के आने वाली रिक्वेस्ट को ब्लॉक किया जाए। जैसे Netflix सब्सक्रिप्शन या एसआईपी जैसे ऑटो पेमेंट्स अब सिर्फ नॉन पीक आस में ही पूरे हो पाएंगे।