अन्तर्राष्ट्रीय

US सीक्रेट सर्विस के 6 एजेंट सस्पेंड ट्रंप पर हुई गोलीबारी के एक साल बाद एक्शन

पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चली थी, जो उन्हें छूकर निकल गई थी। इस घटना को एक साल बीच चुके हैं और इस बीच ट्रंप ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सीक्रेट सर्विस से कुछ गलतियां हुई थीं, लेकिन उन्हें जांच से संतुष्टि है।

ट्रंप पर हमला पिछले साल 13 जुलाई को पेनसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान हुआ था। एक हमलावर ने पास की एक इमारत से ट्रंप पर गोली चलाई थी।

अपनी बहू को दिया इंटरव्यू
फॉक्स न्यूज के शो ‘माई व्यू विद लारा ट्रंप’ में अपनी बहू लारा ट्रंप को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि उस दिन सीक्रेट सर्विस की तरफ से गलतिया हुईं, यह नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा, “मैं घायल हुआ, लेकिन सौभाग्य से मैं तुरंत नीचे झुक गया और बच गया।”

हमले वाले दिन को याद करते हुए ट्रंप ने कहा, “मैं समझ नहीं पाया कि क्या हो रहा है। मुझे गोली लगी, लेकिन जल्दी नीचे झुक जाने की वजह से मेरी जान बच गई।”

ट्रंप ने कहा कि अगर स्पेशल स्नाइपर डेविड ने हमलावर को एक सटीक शॉट से नहीं मारा होता तो स्थिति और भी भयानक हो सकती थी। बता दें, 20 साल का हमलावर थॉमस क्रूक्स एक ऊंची बिल्डिंग में छिपा था, जहां से उसने ट्रंप पर गोली चलाई थी।

एक व्यक्ति की हुई थी मौत
इस हमले में वहां मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और ट्रंप समेत दो अन्य लोग घायल हो गए थे। सीक्रेट सर्विस ने इस घटना को एक बड़ी विफलता बताया था और कहा था कि एजेंसी इसे ‘जीरो-फेल-मिशन’ के रूप में हमेशा याद रखेगी।

घटना की जांच के बाद सीक्रेट सर्विस ने अपने 6 कर्मचारियों को दोषी पाया और उन पर 10 से 42 दिन तक की सैलरी कटौती और ड्यूटी से हटाने की सजा दी गई। इन सभी को गैर-ऑपरेशनल पदों पर भेजा गया है।

एजेंसी ने अपनी सुरक्षा रणनीति में बड़े बदलाव करने की भी बात कही है। इसमें अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय और हवाई निगरानी के लिए अलग डिवीजन बनाने की बात शामिल है।

हत्या की साजिश नाकाम
इसके अलावा राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए बख्तरबंद गोल्फ कार्ट्स की संख्या भी बढ़ाई गई है, क्योंकि ट्रंप अपना वीकेंड अधिकतर गोल्फ कोर्स पर बिताते हैं। बता दें, सितंबर 2024 में भी एक और हत्या की साजिश को फ्लोरिडा के गोल्फ कोर्स में नाकाम किया गया था।

Related Articles

Back to top button