अन्तर्राष्ट्रीय

US सेंट्रल बैंक के चीफ ने ट्रंप के टैरिफ पर दी चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वैश्विक व्यापार युद्ध का प्रभाव कई इंडस्ट्री पर महसूस किया जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप अपनी टैरिफ पॉलिसी पर दुनिया के तमाम देशों से ही नहीं, खुद अपने देश के अंदर भी आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं।

इस बीच अमेरिका के केंद्रीय बैंक, फेड रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने भारी महंगाई की चेतावनी दे दी है। फेड अध्यक्ष ने कहा कि ट्रंप प्रशासन के तहत नीतिगत बदलावों ने फेडरल रिजर्व को अज्ञात संकट (uncharted waters) में डाल दिया है।

महंगाई की चेतावनी

फेड के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने ज्यादा महंगाई की चेतावनी देते हुए कहा कि ट्रम्प प्रशासन के तहत नीतिगत परिवर्तनों ने फेडरल रिजर्व को अज्ञात क्षेत्र में डाल दिया है।

शिकागो में दिए गए भाषण में पॉवेल ने कहा कि ट्रंप प्रशासन द्वारा अब तक घोषित टैरिफ बढ़ोतरी का स्तर ‘अनुमान से कहीं अधिक’ है और इस मुद्दे पर बनी अनिश्चितता स्थायी आर्थिक नुकसान पहुंचा सकती है।

पॉवेल ने कहा,
‘ये बहुत ही मौलिक नीतिगत परिवर्तन हैं…इस बारे में कैसे सोचा जाए, इसका कोई आधुनिक अनुभव नहीं है।’ फेड को पूर्ण रोजगार को बढ़ावा देने और महंगाई को नियंत्रण में रखने का काम सौंपा गया है, लेकिन पॉवेल ने चेतावनी दी कि ट्रम्प के टैरिफ इन दोनों लक्ष्यों को खतरे में डालते हैं।

अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा गहरा असर
आंकड़ों के अनुसार, अमेरिकी अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में बनी हुई है। पॉवेल ने धीमी होती अर्थव्यवस्था का उल्लेख किया, लेकिन उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे टैरिफ अपना रास्ता तलाशते हैं और उन टैरिफ का कुछ हिस्सा जनता द्वारा चुकाया जाता है, ऐसे में महंगाई बढ़ने की संभावना ज्यादा है।

ट्रम्प के व्यापार युद्ध ने फिर से शेयरों को प्रभावित किया
यह अस्थिरता वॉल स्ट्रीट पर दिखाई दी, जहां एक समय नैस्डैक चार प्रतिशत से अधिक, एसएंडपी तीन प्रतिशत से अधिक और डॉव जोन्स दो प्रतिशत से अधिक गिर गया। अगर खास शेयर की बात करें तो सबसे बड़ा झटका Nvidia को लगा एनवीडिया सबसे नीचे था।
चीन के साथ ट्रंप के वॉर के बाद अमेरिका ने चीन को सेमीकंडक्टर चीप (H20 chips) भेजने पर प्रतिबंध लगा दिए हैं, अगर भेजना भी है तो एक खास लाइसेंस लेना होगा। Nvidia ने जब अपने प्रमुख लागतों का खुलासा किया तो उसके शेयर में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।

Related Articles

Back to top button