टेक्नोलॉजी

Vivo के इस स्मार्टफोन की कीमतों में हुई कटौती, जाने नई कीमत और फीचर्स के बारे में…

Vivo Y15s Price Cut In India: कुछ महीने पहले वीवो (Vivo) ने भारतीय बाजार में डुअल कैमरा और मीडिया टेक के हेलियो चिपसेट जैसे मामूली स्पेक्स के साथ वीवो वाई15एस (Vivo Y15s) बजट स्मार्टफोन की घोषणा की. लॉन्च के वक्त इस स्मार्टफोन की कीमत 10,990 रुपये थी. अब फोन की कीमत में कटौती की गई है. बता दें, Vivo Y15s में 6.5-इंच का डिस्प्ले, 13MP का कैमरा और 5000mAh की दमदार बैटरी है. आइए जानते हैं Vivo Y15s की नई कीमत और फीचर्स…

Vivo Y15s New Price In India

वीवो वाई15एस (Vivo Y15s) को 500 रुपये सस्ता कर दिया गया है. अब इसकी कीमत भारत में 10,490 रुपये हो गई है. यह कीमत 3GB RAM + 32GB स्टोरेज के अकेले वैरिएंट के लिए है. फोन को मिस्टिक ब्लू और वेव ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा. आइए जानते हैं Vivo Y15s के फीचर्स…

Vivo Y15s Specifications

वीवो वाई15एस (Vivo Y15s) में एचडी+ (720 1600 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाली 6.51 इंच की वाटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले है. यह एक IPS LCD स्क्रीन है जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और नीचे को छोड़कर तीनों तरफ पतले बेजल्स हैं.

Vivo Y15s Camera

इसमें सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है और पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सिस्टम है. इसमें 13MP का मुख्य और 2MP का मैक्रो कैमरा सेटअप है.

Vivo Y15s Battery

पावर देने के लिए फोन में MediaTek Helio P35 SoC है, जिसे 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. इसमें अतिरिक्त स्टोरेज के लिए एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है. यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और नीचे की तरफ 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ आता है. डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है. फोन एंड्रॉइड 11 गो एडिशन पर बूट होता है.

Related Articles

Back to top button