टेक्नोलॉजी

Vivo के लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन पर 3 हजार की छूट, कम कीमत में खरीदने का अच्छा मौका

वीवो ने हाल ही में Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन को भारत में अपनी T सीरीज के तहत लॉन्च किया है। फोन दूसरी बार फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके तीनों वेरिएंट्स को सस्ते दाम में खरीद पाएंगे। फोन की सेल 26 सितंबर से शुरू हो रही है। इस फोन में क्या स्पेसिफिकेशन ऑफर किए गए हैं और इस पर क्या डिस्काउंट मिल रहा है। सब यहां बताने वाले हैं।

Vivo T3 Ultra के वेरिएंट
8GB रैम+ 128GB स्टोरेज: 31,999 रुपये
8GB रैम+ 256GB स्टोरेज: 33,999 रुपये
12GB रैम + 256GB स्टोरेज: 35,999 रुपये

ये लॉन्च के वक्त की कीमत हैं। लेकिन एचडीएफसी कार्ड होल्डर्स को इस पर 3000 रुपये की इंस्टेंट छूट दी जाएगी। जिसका फोन तीन हजार रुपये सस्ता हो जाएगा। डिस्काउंट के बाद इसकी प्रभावी कीमत कम हो जाती हैं। इसके अलावा ग्राहक 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का लाभ उठा सकते हैं।

8GB रैम+ 128GB स्टोरेज: 28,999 रुपये
8GB रैम + 256GB स्टोरेज: 30,999 रुपये
12GB रैम + 256GB स्टोरेज: 32,999 रुपये

Vivo T3 Ultra स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- वीवो टी3 अल्ट्रा में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले है।

प्रोसेसर- फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर लगाया गया है। जिसे 12GB तक की रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा- स्मार्टफोन में बैक पैनल पर OIS सपोर्ट के साथ 50MP कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा है।

बैटरी और चार्जिंग- इसमें 5500mAh की बैटरी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन को धूल और पानी से सेफ रखने के लिए IP68 की रेटिंग मिली हुई है।

इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-C ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button