Vivo T3 Pro 5G BIS सर्टिफिकेशन पर हुआ लिस्ट
स्मार्टफोन मेकर वीवो अपने T3 लाइनअप में एक नया स्मार्टफोन जोड़ने की प्लानिंग कर रहा है। अपकमिंग फोन को लॉन्च से पहले गीकबेंच डेटाबेस पर देखा गया है। इसे V2404 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। यह फोन वनीला T3 5G के सक्सेसर के तौर पर एंट्री करेगा। जिसे इसी साल मार्च में लॉन्च किया गया था।
गीकबेंच पर लिस्ट हुआ Vivo T3 Pro 5G
गीकबेंच टेस्ट के दौरान T3 Pro 5G ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1147 और मल्टी-कोर टेस्ट में 3,117 स्कोर किया, जो इसके पिछले मॉडल से थोड़ा बेहतर रहा। टेस्टिंग में T3 5G ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1188 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2652 स्कोर हासिल किया। T3 Pro 5G में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC होगा, जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.63GHz, 8 कोर और एड्रेनो 720 GPU होगा। डेटाबेस में मौजूद डिवाइस में 8GB रैम थी, यह एंड्रॉइड 14 आधारित UI पर चलता था।
वीवो टी3 प्रो 5जी स्पेक्स (एक्सपेक्टेड)
दिलचस्प बात है कि T3 प्रो 5जी के कुछ प्रमुख स्पेक्स पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिवाइस 7.49mm मोटा होगा, इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी होगी और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले होगा।
इसमें 50MP का सोनी सेंसर भी शामिल होने की उम्मीद है। कंपनी ने इस फोन को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन आने वाले दिनों इसको लेकर ज्यादा जानकारी मिल सकती है।
Vivo T3 5G के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- फोन में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 120hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स की ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसका रेजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है।
प्रोसेसर- इसमें परफॉर्मेंस के लिए Mediatek Dimensity 7200 (4 nm) ऑक्टा-कोर चिपसेट लगाया गया है।
कैमरा- फोन के बैक पैनल पर 50MP+2MP डुअल कैमरा सेटअप है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का सेंसर है।
बैटरी- इसमें 44W की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी है।
ओएस- फोन एंड्रॉइड 14 ओएस पर बूस्ट करता है।