टेक्नोलॉजी

Vivo Y28s और Y28e किफायती सेगमेंट में हुए लॉन्च

स्मार्टफोन मेकर वीवो ने अपनी Y सीरीज का विस्तार करते हुए भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। Vivo Y28s और Y28e के नाम से लाए गए दोनों ही फोन किफायती सेगमेंट में लॉन्च किए गए हैं।

दोनों स्मार्टफोन मीडियाटेक के ही चिपसेट से लैस हैं। इनमें पावर के लिए 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। ये फोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।

Vivo Y28s और Y28e भारत में लॉन्च

वीवो वाई28एस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लेकर आया है। जिसमें 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB शामिल हैं। इनकी कीमतें क्रमश: 13,999 रुपये, 15,499 रुपये और 16,999 रुपये है। दोनों स्मार्टफोन आज (8 जुलाई, 2024) से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और देश के सभी रिटेल स्टोर पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। Y28s विंटेज रेड और ट्विंकलिंग पर्पल के साथ आता है। जबकि Y28e विंटेज रेड और ब्रीज ग्रीन रंग में आया है।

Vivo Y28s और Y28e स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: वीवो Y28s और Y28e में 6.56 इंच हाई ब्राइटनेस सनलाइट डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 840 निट्स तक है और इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। Y28s में HD+LCD डिस्प्ले है और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल है, जबकि Y28e में HD डिस्प्ले है।

कैमरा: Y28s में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें सेगमेंट का पहला 50 MP Sony IMX 852 कैमरा शामिल है। दूसरी ओर वीवो Y28e में 13MP का मुख्य कैमरा है। आगे की तरफ Y28s में 8MP का पोर्ट्रेट कैमरा है, जबकि Y28e में 5MP का पोर्ट्रेट कैमरा है।

परफॉर्मेंस: वीवो Y28s और Y28e में मीडियाटेक डाइमेंशन 6100 5G प्रोसेसर लगा है, जो 6nm एडवांस्ड प्रोसेस और ऑक्टा-कोर CPU आर्किटेक्चर पर बना है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.4 GHz तक है। वे 8GB रैम से लैस हैं जिसे 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी और OS: ये स्मार्टफोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं, जिसके ऊपर कंपनी का अपना फनटच OS है। दोनों स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Related Articles

Back to top button