चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने जब से पंजाब के सीएम के तौर पर शपथ ली है, उन्होंने अपना इरादा साफ कर दिया है कि वे राज्य को पर्यटन का केंद्र बनाएंगे।
पंजाब में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सीएम भगवंत मान और उनकी सरकार अनूठी पहल कर रही है।
पारंपरिक पर्यटन के अलावा, मान सरकार इको-टूरिज्म और वेलनेस रिसॉर्ट्स के रूप में वेलनेस टूरिज्म लेकर आई है।
पंजाब सरकार ने नई वेलनेस पर्यटन नीति तैयार की है, जिसके तहत राज्य में प्राकृतिक चिकित्सा और आयुर्वेद जैसी पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धतियों वाले आधुनिक वेलनेस रिसॉर्ट खोले जा सकेंगे।
तीन कैटेगरी हैं, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज। गोल्ड में तीन वेनेस रिसॉर्ट कम से कम 10 एकड़ और सिल्वर रिसॉर्ट में वेलनेस रिसॉर्ट कम से कम दो एकड़ में बनेंगे। इनमें टेंट की सुविधा भी होगी।
सिल्वर कैटेगरी में 10 डबल बेडरूम की सुविधा होगी और ब्रॉन्ज में कम से कम पांच।
सभी में स्विमिंग पूल और खेल सुविधाएं होंगी। इसके अलावा इन रिसॉर्ट्स में काफी खुली जगह होगी।
गोल्ड कैटेगरी के रिसॉर्ट्स में इन-हाउस सेवाएं भी उपलब्ध हैं। इनमें कम से कम 20 डबल बेडरूम टेंट होंगे। पंजाब की वेलनेस पॉलिसी के तहत इन रिसॉर्ट्स में आयुर्वेद, यूनानी और विशेष योग शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे।
ये रिसॉर्ट स्पा, योग, ध्यान, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा और त्वचा देखभाल उपचार जैसी सेवाएं प्रदान करेंगे जो लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।