WhatsApp का अरबों यूजर्स को तोहफा, ऐप में कॉलिंग के लिए आ गए तीन जबरदस्त फीचर्स
WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स देते हैं। ताकि यूजर्स का एक्सपीरिएंस बेहकतर हो सके। अब कंपनी ने ऐप में कॉलिंग फीचर को पहले से और भी मजेदार बनाने के लिए नए फीचर्स को शामिल किया है। खासतौर पर अब यूजर्स को ग्रुप कॉल्स के दौरान सेलेक्टिव लोगों के साथ बातचीत करने का ऑप्शन मिलेगा। आइए जानते हैं डिटेल।
WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है, जिसके ग्लोबली 3 बिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। लोग अपने स्मार्टफोन पर चैटिंग, कॉल करने, वीडियो कॉल करने और दूसरी सर्विसेज के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। अपने यूजर्स के लिए चीजों को ताजा और मजेदार बनाए रखने के लिए, WhatsApp अक्सर नए फीचर पेश करता रहता है। अभ कंपनी अपने कॉलिंग ऑप्शनस को और भी ज्यादा रोमांचक बना दिया है।
मेटा के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए कॉलिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए कई अपडेट जारी किए हैं। रेगुलर वॉयस कॉल में सुधार के साथ-साथ, ऐप ने वीडियो कॉल के लिए भी नए फीचर पेश किए हैं, जिससे वे ज्यादा मजेदार और इंटरैक्टिव बन गए हैं। इसके अलावा, कंप्यूटर से कॉल करना भी बहुत आसान हो गया है।
ये हैं नए फीचर्स
सेलेक्टिव ग्रुप कॉल्स: अगर आप किसी ग्रुप में हैं और सभी के बजाय सिर्फ कुछ लोगों को कॉल करना चाहते हैं। तो WhatsApp अब आपको ऐसा करने की अनुमति देगा। अब जब आप ग्रुप चैट करेंगे तो आप दूसरों को परेशान किए बगैर कॉल करने के लिए खास कॉन्टैक्ट चुन सकते हैं।
मजेदार वीडियो कॉल इफेक्ट: WhatsApp ने यूजर्स को Snapchat पर मिलने वाले इफेक्ट के समान कई तरह के इफेक्ट अप्लाई करने का फीचर देकर वीडियो कॉल को और भी मजेदार बना दिया है। पहले की तरह, आप वीडियो कॉल के दौरान अपना बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं।
आसान डेस्कटॉप कॉलिंग: स्मार्टफोन पर कॉल करना हमेशा से ही आसान रहा है। लेकिन, कंप्यूटर पर WhatsApp के जरिए कॉल करना भी बेहतर हुआ है। जब आप अपने कंप्यूटर पर WhatsApp में लॉग इन करेंगे, तो आपको एक कॉल ऑप्शन दिखाई देगा, जिससे कॉल शुरू करना, कॉल लिंक बनाना या सीधे नंबर डायल करना आसान हो जाता है। इन अपडेट्स का उद्देश्य एंड्रॉइड और iOS दोनों यूजर्स के लिए कॉलिंग एक्सपीरिएंस को ज्यादा आकर्षक और यूजर-फ्रेंडली बनाना है।
आया इन-ऐप डायलर फीचर
WhatsApp ने iOS के लिए अपने लेटेस्ट बीटा अपडेट, वर्जन 24.25.10.76 में इन-ऐप कॉल डायलर फीचर को ऐड किया है। नए फंक्शन से यूजर्स सीधे ऐप में फोन नंबर एंटर करके कॉल कर सकते हैं। ऐसे में अब यूजर्स को कॉन्टैक्ट्स को सेव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये फीचर वन-टाइम कॉल या बिजनेस या सर्विस के साथ क्विक इंटरैक्शन के लिए काम आएगी।