Wiaan Mulder का बड़ा खुलासा, Brian Lara चाहते थे कि मैं उनका वर्ल्ड रिकॉर्ड…

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर का नाम इन दिनों हर किसी की जुबां पर हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो टेस्ट में 367 रन पर नाबाद रहते हुए पारी घोषित कर हर किसी को हैरान किया।
ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास मौका था कि वो ब्रायन लारा का टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर- 400 रन नाबाद को तोड़ सकते थे, लेकिन उन्होंने टीम की जीत को प्राथमिकता दी और पारी घोषित कर दी।
इस तरह साउथ अफ्रीका ने तीन दिन के अंदर मैच जीत लिया, लेकिन फैंस लगातार ये सवाल कर रहे हैं कि मुल्डर को लारा का रिकॉर्ड तोड़ देना चाहिए था। अब इस कड़ी में खुद ब्रायन लारा ने रिएक्ट किया है।
Wiaan Mulder की ऐतिहासिक पारी पर Brian Lara का रिएक्शन
दरअसल, सुपरस्पोर्ट से बातचीत में वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) ने खुलासा किया कि उन्होंने ब्रायन लारा (Brian Lara) से बात की और लारा ने साफ कहा कि तुम्हें मेरा रिकॉर्ड तोड़ देना चाहिए था। रिकॉर्ड टूटने के लिए ही होते हैं।
लारा ने यह भी कहा कि मुल्डर को अपने लिए एक नई विरासत बनानी चाहिए थी। यह सुनकर खुद मुल्डर थोड़े भावुक हो गए, लेकिन उन्होंने दोहराया कि वो अपनी टीम और खेल की आत्मा को ज्यादा अहमियत देते हैं।
मुल्डर ने कहा,
“मैं अपनी खुद की विरासत बना रहा हूं और मुझे इसके लिए जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड तोड़ने के लिए होते हैं और वह चाहते हैं कि अगर मैं दोबारा उस स्थिति में होता, तो मैं वास्तव में जाता और उनके पास जितना था उससे अधिक स्कोर करता।”
वियान ने आगे कहा कि यह उनकी ओर से एक दिलचस्प दृष्टिकोण था, लेकिन मुझे अब भी विश्वास है कि मैंने सही काम किया और खेल का सम्मान करना मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है।”
एक तरफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका, दूसरी तरफ खेल भावना और टीम की जीत को लेकर मुल्डर ने अपने फैसले से एक मिसाल कायम की है और अब जब खुद लारा ने उन्हें रिकॉर्ड तोड़ने को कह दिया है तो हो सकता है कि आगे वियान ऐसा कर इतिहास रच सकते हैं।