टेक्नोलॉजी

Xiaomi Mix Flip फोल्डेबल फोन 50-मेगापिक्सल कैमरा और Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च

शाओमी ने अपना लेटेस्ट फ्लिप स्मार्टफोन Xiaomi Mix Flip को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। शाओमी का यह फ्लिप फोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च पेश किया गया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर मिलते हैं। Xiaomi का फोल्डेबल फोन की स्पेसिफिकेशन्स शेयर कर रहे हैं।

Xiaomi Mix Flip की कीमत और उपलब्धता
Xiaomi Mix Flip स्मार्टफोन का 12GB रैम वेरिएंट को यूरोप में 1,300 यूरो (करीब 1,21,500 रुपये) और चीन में 6,499 CNY (करीब 77,600 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह फोन ब्लैक और पर्पल कलर में पेश किया गया है। इसके साथ ही चीन में इसका स्पेशल व्हाइट कलर ऑप्शन भी लॉन्च किया गया है। यह फोन भारत में कब लॉन्च होगा फिलहाल यह सामने नहीं आया है।

Xiaomi Mix Flip स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi Mix Flip में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.86-इंच का 1.5K (1,224 x 2,912 pixels) CrystalRes AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 4.01-इंच का 1.5K (1,392 x 1,280 pixels) आउटर डिस्प्ले दिया गया है। फोन की दोनों डिस्प्ले Dolby Vision और HDR10+ सपोर्ट करते हैं।

Xiaomi Mix Flip में 50-MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो Light Fusion 800 सेंसर के साथ आता है। इसके साथ ही फोन में 50-MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जो OmniVision OV60A40 सेंसर है। यह 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। दोनों ही कैमरा लेंस Leica Vario-Summilux की पार्टनरशिप में तैयार किए गए हैं। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इनर स्क्रीन में 32-MP का OmniVision OV32B सेंसर दिया गया है।

शाओमी क यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ रिलीज किया गया है। फोन में 12GB की LPPDDR5X रैम दी गई है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम (Nano+Nano) सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही यह Android 14 पर आधारित HyperOS पर रन करता है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.4, GPS, Galileo, GLONASS, QZSS, NavIC, NFC, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

Related Articles

Back to top button