खेल

Yash Dayal पर लगा रेप का दूसरा आरोप

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल एक बार फिर विवादों से घिर गए हैं। यश दयाल पर जयपुर में रेप और पॉक्‍सो एक्‍ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

जयपुर की एक युवती ने आरोप लगाया कि यश दयाल ने उसे क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा दिया और इमोशनल ब्‍लैकमेल करके दो साल तक यौन शोषण किया। युवती के शिकायत करने के बाद पुलिस ने क्रिकेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

यह दूसरा मौका है जब यश दयाल पर यौन शोषण का आरोप लगा है। इससे पहले उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक लड़की ने यश पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया था। हालांकि, बाद में इस मामले में यश दयाल को इलाहबाद हाई कोर्ट से राहत मिली थी।

क्रिकेट के कारण हुआ संपर्क

जानकारी मिली है कि क्रिकेट के कारण युवती और यश दयाल संपर्क में आए थे। युवती ने आरोप लगाया कि करीब दो साल पहले वो नाबालिग थी, तब क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर दयाल उनके साथ रेप करता रहा। रिपोर्ट मिली है कि यश दयाल आईपीएल 2025 का मैच खेलने के लिए जयपुर पहुंचे थे। वहां भी उन्‍होंने युवती को होटल में बुलाकर उसका रेप किया था।

पुलिस ने जानकारी दी कि इमोशनल ब्‍लैकमेल और लगातार शोषण से परेशान होकर पीड़‍िता ने शिकायत दर्ज कराई। लड़की नाबालिग थी, जब पहली बार उसके साथ रेप हुआ। यही वजह है कि पुल‍िस ने पॉक्‍सो एक्‍ट के तहत दयाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

यश पर कार्रवाई की मांग

याद दिला दें कि जयपुर से पहले गाजियाबाद की एक युवती ने यश दयाल पर यौन शोषण, हिंसा और धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे। पीड़‍िता ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करके क्रिकेटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पीड़‍िता ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और पुलिस से न्‍याय की गुहार लगाई थी। यही नहीं, पीड़‍िता ने यश दयाल के साथ अपनी फोटो भी शेयर की थी।

पीड़‍िता का दावा था कि वो यश दयाल के साथ पांच साल से रिश्‍ते में थी। यश ने उसे शादी का झांसा देकर मानसिक और शारीरिक शोषण किया। यश दयाल ने युवती को अपने परिवार से भी मिलाया, लेकिन शादी की बात टालते रहे। एक समय पीड़‍िता को भनक लगी कि क्रिकेटर धोखा दे रहा है तो उन्‍होंने विरोध करना शुरू किया।

Related Articles

Back to top button