कारोबार

Zomato के शेयर में 17% का उछाल

होटल तथा रेस्तरां से खाद्य पदार्थों की खरीद का विकल्प पेश करने वाले ऑनलाइन मंच Zomato के शेयर शुक्रवार को रॉकेट बना हुआ है। कंपनी का शेयर आज अपने 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया है इसमें 17% की तेजी आई और ये 278 रुपए के हाई पर पहुंच गया है। कल स्टॉक 234 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था और आज इसकी ओपनिंग 244 रुपए पर हुई थी। स्टॉक अपने अपर सर्किट लेवल से कुछ ही देर था। हालांकि, इसके बाद से स्टॉक थोड़ा नीचे आकर 261 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा था।

तगड़े नतीजे और मार्केट कैप
Zomato ने गुरुवार को तगड़े नतीजे तो पेश किए ही थे, इसके बाद इसका मार्केट कैप 2.27 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है। तिमाही आधार पर अब तक का सब ज्यादा 253 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज हुआ है। पिछले साल 48 करोड़ EBITDA घाटे के मुकाबले 177 करोड़ का EBITDA दर्ज हुआ है। फूड डिलीवरी और Blinkit में QoQ और YoY अच्छी ग्रोथ दर्ज हुई है। क्विक कॉमर्स GOV में 130% की वृद्धि हुई है।

भविष्य की योजनाएं और ब्रोकरेज हाउस की राय
ब्रोकरेज हाउस Bernstein के मुताबिक, इंटरनेट स्टॉक्स में Zomato का शेयर टॉप पिक है। कंपनी का लक्ष्य 2026 तक BLINKIT के 2000 स्टोर्स खोलने का है। इस विकास की दिशा में कंपनी तेजी से काम कर रही है, जिससे भविष्य में और भी बेहतर परिणामों की उम्मीद की जा रही है।

Zomato की ताजगी
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म: Zomato का मुख्य कामकाज ऑनलाइन फूड डिलीवरी और रेस्टोरेंट से खाद्य पदार्थों की खरीद का है, जिसने इसे व्यापक लोकप्रियता दिलाई है।

वित्तीय प्रदर्शन: Zomato का वित्तीय प्रदर्शन मजबूत रहा है, खासकर तिमाही आधार पर मुनाफे में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।

अगले कदम: Zomato की भविष्य की योजनाएं, जैसे BLINKIT के 2000 स्टोर्स खोलने का लक्ष्य, इसे और भी मजबूत स्थिति में लाने का संकेत देती हैं।

Related Articles

Back to top button