पिछले 24 घंटों में कोरोना के मिले 234281 नए मामले, इतने संक्रमितों की मौत

देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामले कल की तुलना में आज फिर कम हुए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 34 हजार 281 नए केस सामने आए हैं और 893 लोगों की मौत हो गई. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब घटकर 14.50 फीसदी हो गया है. देश में कुल सक्रिय मामलों के संख्या अब चार करोड़ 10 लाख 92 हजार 522 हो गई है. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

एक्टिव केस घटकर 18 लाख 84 हजार 937 हुए

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 18 लाख 84 हजार 937 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 94 हजार 91 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल तीन लाख 52 हजार 784 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 87 लाख 13 हजार 494 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

अबतक 165 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 165 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 62 लाख 22 हजार 682 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 165 करोड़ 70 लाख 60 हजार 692 डोज़ दी जा चुकी हैं.

राज्यों में कोरोना के आंकड़े

झारखंड

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,038 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 3,675 लोग डिस्चार्ज हुए और 3 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.

असम

असम में कोरोना वायरस के 2,294 नए मामले सामने आए हैं. 5,497 मरीज़ डिस्चार्ज हुए और 22 लोगों की कोरोना से मौत हुई.

  • कुल मामले: 7,13,685
  • कुल रिकवरी: 6,77,128
  • कुल मौतें: 6,422
  • सक्रिय मामले: 28,788

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 3,512 नए मामले सामने आए हैं, 11,288 लोग डिस्चार्ज हुए और 35 लोगों की कोरोना से मौत हुई.

  • सक्रिय मामले: 37,918
  • कुल मामले: 19,90,179
  • कुल डिस्चार्ज: 19,31,711
  • कुल मौतें: 20,550

तमिलनाडु

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 24,418 नए मामले सामने आए हैं, 27,885 लोग डिस्चार्ज हुए और 46 लोगों की कोरोना से मौत हुई.

मुंबई

मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,411 नए मामले आए, 3,547 रिकवरी हुईं और 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई.

केरल

केरल में पिछले 24 घंटों में 50,812 नए ​​मामले सामने आए, 47,649 मरीज़ ठीक हुए और 8 मरीज़ों की मौत दर्ज़ की गई.

  • सक्रिय मामले: 3,36,202
  • मृतकों की संख्या: 53,191

दिल्ली

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4,483 मामले आए हैं, 8,807 लोग डिस्चार्ज हुए और 28 लोगों की मृत्यु हुई है.

  • सक्रिय मामले: 24,800