लखनऊ में महिला सिपाही की हत्या के मामले में प्रतापगढ़ के तहसीलदार हिरासत में,रानीगंज में हैं तैनात

प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज तहसील में तैनात तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया है l लखनऊ में महिला सिपाही की हत्या के मामले में तहसीलदार रानीगंज को लखनऊ से आई पुलिस टीम ने रविवार की भोर में हिरासत में ले लिया है l साथ में उनकी पत्नी को भी पुलिस अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई है। महिला सिपाही से उनके प्रेम प्रसंग और फिर उस महिला सिपाही की हत्या और लाश मिलने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

प्रतापगढ़ के ट्रांजिट हास्पिटल से लखनऊ पुलिस तहसीलदार को ले गई

रविवार की भोर में लखनऊ पुलिस ने प्रतापगढ़ के ट्रांजिट हास्पिटल में दस्तक दी और रानीगंज के तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्‍तव को अपने साथ ले गई l पुलिस के आने और उनको ले जाने की भनक आसपास के अन्य अधिकारियों को नहीं हो सकी l पद्मेश श्रीवास्तव एक साल पहले रानीगंज के तहसीलदार के पद पर तैनात हुए थे l इसके पहले वह इसी पद पर तहसील लालगंज में कार्यरत थे l दोनों जगह तैनाती के दौरान उनकी प्रेम प्रसंग की बात किसी को पता नहीं चली l

jagran

तहसीलदार के सरकारी आवास पर लगा ताला

अभी तक की जानकारी के अनुसार किसी ने महिला सिपाही को उनके कमरे या कार्यालय में नहीं देखा था l इधर उनको गिरफ्तार किए जाने के बाद सरकारी आवास पर ताला लग गया है l बगल में उनकी सरकारी गाड़ी भी खड़ी है l आसपास के अधिकारी और कर्मचारी इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं l रविवार होने के कारण कार्यालय में भी कोई नहीं है l

jagran

प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक बोले- लखनऊ पुलिस केस हैंडल कर रही

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल का कहना है कि लखनऊ पुलिस तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई है l मामला लखनऊ का है तो लखनऊ पुलिस ही पूरे केस को हैंडल करेगी l यहां से जो सहयोग और इनपुट मांगा जा रहा है उसे उपलब्ध कराया जा रहा है l