चांदी का कछुआ घर में रखने के हैं कई फायदे, धन की नहीं होती है कमी

वास्तु शास्त्र में कई ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जो घर की आर्थिक स्थिति को सुधारती हैं. इन उपायों को अपनाकर व्यक्ति को धन की कमी नहीं रहती. लेकिन इन्हें करते समय वास्तु के इन नियमों का पालन करना जरूरी है. अगर इन नियमों का पालन न किया जाए,तो इनता विपरीत प्रभाव पड़ने लगता है. वास्तु में ऐसी कई चीजों का जिक्र किया गया है, जिन्हें करने से घर में सकारात्मकता आती है. घर परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और इनकम के कई रास्ते खुलते हैं. इन्हीं में एक चीज है चांदी का कछुआ. इसे घर में रखने पर घर में पैसा आने लगता है. सिर्फ चांदी का कछुआ ही नहीं, बल्कि कई वास्तु उपाय जिंदगी बदल सकते हैं. आइए जानें.  

आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए अपनाएं वास्तु के ये उपाय

– तमाम कोशिशों के  बाद भी अगर घर में पैसा नहीं रुक रहा, तो उत्तर दिशा में कांच एक बाउल रखें और उसमें चांदी का सिक्का डाल दें.  

– चांदी के कछुए को उत्तर दिशा में रखें और समय-समय पर साफ करते रहें. 

– घर की पूर्व-उत्तर कोने में गणेश जी और लक्ष्मी जी की मूर्ति स्थापित करें और नियमित रूप से उसकी पूजा करें. 

– घर की उत्तर दिशा में आंवले का पेड़ या तुलसी का पौधा लगाएं. 

– वास्तु अनुसार घर में पानी की टंकी उत्तर दिशा में होनी चाहिए. 

– अगर पानी की टंकी घर के अंदर ही है तो पानी की टंकी में चांदी का सिक्का या फिर चांदी का कछुआ डालने से लाभ होता है. 

– वास्तु जानकारों का कहना है कि फिश एक्वेरियम को घर की उत्तर दिशा में रखना बेहतर होता है. 

– तिजोरी में धन बनाए रखने के लिए घर की उत्तर दिशा में तिजोरी बनवाएं या रखें. इसे धन के देवता कुबेर की दिशा मानी जाती है. 

– घर के ड्राइंग रूम में उत्तर दिशा में नीले रंग का पिरामिड रखें.