किसानों के खाते में सरकार भेजने वाली है दो हजार रुपये, लेकिन पहले ये काम करना है जरूरी

 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत लाभ के दायरे में आने वाले किसान परिवारों का 11वीं किस्त का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। यह किस्त अगले महीने सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जा सकती है। ऐसा इसीलिए माना जा रहा है क्योंकि जब से योजना शुरू की गई है, तब से अप्रैल से जुलाई अवधि की किस्त ज्यादातर बार अप्रैल में ही आई है।

गौरतलब है कि PM-किसान सम्मान निधि योजना के जरिए सरकार पात्र किसान परिवारों को 6,000 रुपये प्रति वर्ष की वित्तीय सहायती देती है, जिसे तीन समान किस्तों के रूप में किसानों को दिया जाता है। यह किस्तें दो-दो हजार रुपये की होती हैं। इन्हें भेजने के लिए सरकार ने अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च अवधि तय की है। इन अवधियों के हिसाब से किस्तों के भेजा जाता है। अभी तक 10 किस्तें सरकार भेज चुकी है।

पीएम किसान योजना में ईकेवाईसी अपडेट करें

  • पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • eKYC विकल्प पर क्लिक करें।
  • आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें
  • आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • नंबर पर ओटीपी आएगा।
  • ओटीपी को पेज पर निर्दिष्ट जगह पर दर्ज करें।