Realme 9 5G और Realme 9 5G SE की पहली सेल आज, जानिए कीमत और ऑफर्स 

नई दिल्ली, रियलमी 9 सीरीज के दो स्मार्टफोन Realme 9 5G और Realme 9 SE 5G को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन की बिक्री आज यानी 14 मार्च की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकेगा।

कीमत और ऑफर्स 

Realme 9 5G SE का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन 19,999 रुपये में आएगा। वही 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। फोन को एसबीआई और आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड पर 2000 रुपये फ्लैट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। इसके साथ ही Realme 9 5G सीरीज स्मार्टफोन पर कई अन्य ऑफर दिए जा रहे हैं। फोन को फ्लिपकार्ड क्रेडिट कार्ट से 5 फीसदी डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। साथ ही ग्राहक 6,999 रुपये में Google pixel Buds को खरीद पाएंगे। 

Realme 9 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Realme 9 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है. यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर पर काम करता है। Realme 9 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 11 ओएस पर काम करता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 48MP प्राइमरी सेंसर, मैक्रो सेंसर और एक मोनोक्रोम सेंसर मौजूद है. सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। 

Realme 9 5G SE के स्पेसिफिकेशन्स

Realme 9 5G SE स्मार्टफोन को Snapdragon 778G प्रोसेसर पर पेश किया गया है। फोन 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। Realme 9 5G SE स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इसमें में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन 16MP का फ्रंट कैमरा सपोर्ट के साथ आएगा। पावर बैकअप के लिए 30W क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।