वर्ल्डकप विजेता कप्तान कपिल देव ने अर्जुन तेंदुलकर पर दिया ये बड़ा बयान, बोले- 50 प्रतिशत भी पिता जैसा बन पाए तो…

Kapil Dev On Arjun Tendulkar: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के युवा खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को आईपीएल 2022 में भी टीम की प्लेइंग XI में शामिल होने का मौका नहीं मिला. अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) आईपीएल 2021 से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा है. हाल ही में वर्ल्डकप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने अर्जुन तेंदुलकर पर एक बड़ा बयान दिया है. 

कपिल देव ने की खास अपील

कपिल देव (Kapil Dev) का मानना है कि अर्जुन तेंदुलकर हमेशा अतिरिक्त दबाव इसलिए महसूस करेंगे, क्योंकि उनका सरनेम तेंदुलकर है. लेकिन उनको अपना ही खेल खेलना होगा. कपिल (Kapil Dev) ने कहा, ‘सभी लोग उनके बारे में क्यों बात कर रहे है, क्योंकि वे सचिन के बेटे हैं. उनको अपनी क्रिकेट खेलने दीजिए और सचिन के साथ तुलना मत कीजिए. तेंदुलकर का नाम रखने के फायदे भी हैं और नुकसान भी. डॉन ब्रैडमैन के बेटे ने अपना नाम बदल लिया, क्योंकि वह उस तरह के दबाव को नहीं झेल सके थे, क्योंकि सभी को उम्मीद थी कि वह अपने पिता की तरह निकलेंगे.’

कपिल देव ने कही ये बड़ी बात

कपिल देव ने (Kapil Dev) अपने बयान में आगे कहा, ‘अर्जुन पर दबाव न डालें. वो एक युवा खिलाड़ी हैं. जब सचिन तेंदुलकर जैसा महान खिलाड़ी उनका पिता है तो उन्हें हम कुछ बोलने वाले कौन होते हैं ? मैं अर्जुन को केवल एक ही चीज कहना चाहूंगा कि जाओ और अपने गेम का लुत्फ उठाओ. कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है. अगर आप अपने पिता की तरह 50 प्रतिशत भी बन सकते हैं तो इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता. जब तेंदुलकर का नाम आता है तो हमारी उम्मीदें बढ़ जाती हैं, क्योंकि सचिन काफी महान प्लेयर थे.’

घरेलू क्रिकेट में भी खेले सिर्फ 2 टी20

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल 2022 (IPL 2022) किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई. इसके बावजूद पूरे टूर्नामेंट सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मौका नहीं मिला. 22 साल के अर्जुन ने अपने करियर में अब तक अपनी घरेलू टीम मुंबई की ओर से सिर्फ दो टी20 मुकाबले खेले हैं. अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को आईपीएल मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा था.