जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, किसी जरूरी काम से निकलने से पहले देखें लिस्ट

नई दिल्ली, कई बार ऐसा होता है, जब हम बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम आगे के लिए टरकाते रहते हैं, लेकिन अगर आपको कोई ऐसा काम है, तो आप उसे फौरन निपटा लीजिए, क्योंकि आने वाले माह जुलाई में लगभग आधे महीने बैंक बंद रहने वाला है। जी हां, कहीं ऐसा ना हो कि आप बैंक पहुंचे और बैंक में लटका हुआ ताला देखकर आपको निराश होकर वापस लौटना पड़ा। अगर आप फिर भी बैंक जा रहे हैं, तो पहले आपको बैंक में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लेना चाहिए।

दरअसल, जुलाई माह में 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। यह ऐसा माह होता है, जब बच्चों के स्कूल खुलते हैं और बच्चों के एडमिशन के लिए और अन्य खर्चों के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप आपको पैसा न मिले तो आपको बहुत परेशानी हो सकती है। इसीलिए, अगर आपका बैंक से संबंधित कोई काम है, तो आप उसे समय रहते कर लीजिए, क्योंकि जुलाई माह में कई छुट्टियां पड़ रही हैं। तो आइए उन छुट्टियों की लंबी लिस्ट देखते हैं।

त्योहार पर होने वाले अवकाश की लिस्ट

  • 1 जुलाईः कांग (रथ यात्रा)-भुवनेश्वर
  • 7 जुलाई: खर्ची पूजा (अगरतला)
  • 9 जुलाई: ईद अल-अज़हा या बकरीद- कोच्चि, तिरुवनंतपुरम;
  • 11 जुलाई: ईद अल-अज़हा- श्रीनगर, जम्मू
  • 13 जुलाई: भानु जयंती गंगटोक
  • 14 जुलाई: बेहदीनखलम- शिलांग
  • 16 जुलाई: हरेला- देहरादून
  • 26 जुलाई: केर पुंजा – अगरतला

शनिवार और रविवार को होने वाली छुट्टियों की लिस्ट

  • 3 जुलाई: पहला रविवार
  • 9 जुलाई: दूसरा शनिवार + बकरीद
  • 10 जुलाई: दूसरा रविवार
  • 17 जुलाई: तीसरा रविवार
  • 23 जुलाई: चौथा शनिवार
  • 24 जुलाई: चौथा रविवार
  • 31 जुलाई: पांचवां रविवार