शेख राशिद ने पीएमएल-एन के चीफ नवाज शरीफ पर ट्वीट कर हमला बोला

शेख राशिद ने पीएमएल-एन के चीफ नवाज शरीफ पर भी ट्वीट करके हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘अविश्वास प्रस्ताव का फैसला लंदन में लिया गया था। वह नवाज शरीफ अब सरकार छोड़ने की बात कर रहे हैं।’

पाकिस्तान के पूर्व आतंरिक मंत्री शेख राशिद अहमद ने शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार पर निशाना साधा है। राशिद ने बच्चों के अंदाज में तुकबंदी करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान सरकार जीरो, इमरान खान हीरो।’ शेख राशिद ने पीएमएल-एन चीफ नवाज शरीफ पर भी ट्वीट करके हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘अविश्वास प्रस्ताव का फैसला लंदन में लिया गया था। वह नवाज शरीफ अब सरकार छोड़ने की बात कर रहे हैं।’

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर भी उन्होंने शरीफ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक ‘इकोनॉमिक जाम’ में फंसा है। लोग बिल्स तक नहीं भर पा रहे हैं। अवामी मुस्लिम लीग के चीफ ने कहा कि पाकिस्तान के मित्र देश भी अब मदद के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि न तो चीन, दुबई, कतर और न ही सऊदी अरब इस समय पाकिस्तान की मदद कर रहा है। आईएमएफ से भी फंड हासिल करने में देश विफल रहा है। 

अब तक कोई सकारात्मक संदेश नहीं मिला
मालूम हो कि आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने अपने देश को आईएमएफ से 1.7 अरब डॉलर की अहम किश्त जल्द से जल्द जारी कराने के लिए अमेरिका से मदद मांगी है। जनरल कमर जावेद बाजवा ने अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शरमन के साथ इस मामले पर चर्चा की और अमेरिका से पाकिस्तान की मदद के लिए आईएमएफ में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने की अपील की। हालांकि अब तक कोई सकारात्मक संदेश नहीं मिला है।

देश में पत्रकारों को टारगेट करने का आरोप
राशिद ने इससे पहले पाकिस्तान सरकार पर देश में पत्रकारों को टारगेट करने का आरोप लगाया था। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक और सेना के मुखर आलोचक माने जाने वाले एक प्रमुख टीवी पत्रकार को कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया गया था। उन पर पंजाब की अटक जिला पुलिस ने हिंसा भड़काने और नफरत फैलाने के आरोप लगाया गया।

Indian Letter

Learn More →