भारत संचार निगम लिमिटेड ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पेश किया शानदार ऑफर

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक शानदार ऑफर पेश किया है। BSNL ने 75 दिनों की वैधता के साथ एक फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है। BSNL के इस प्लान 75 दिनों वाले प्लान की कीमत महज 275 रुपये रखी गई है। BSNL का ऑफर तीन महीने के प्लान के साथ ही मिलेगा और यह ऑफर BSNL Bharat Fibre के लिए है। BSNL  के इस ऑफर के तहत आपको 449 रुपये, 599 रुपये या 999 रुपये वाले में से किसी एक प्लान को चुनना होगा यानी इनमें से किसी दो प्लान को आप महज 275 रुपये में ले सकते हैं, जबकि 999 रुपये वाले प्लान के साथ 275 रुपये की छूट मिलेगी।

275 रुपये में 449 और 599 रुपये वाला प्लान
BSNL के इस स्वतंत्रता दिवस ऑफर के तहत आप 499 रुपये या 599 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान को महज 275 रुपये में ले सकते हैं। इन दोनों प्लान के साथ 75 दिनों की वैधता मिलेगी। यहां एक बात ध्यान देने वाली है कि यह ऑफर सिर्फ नए ग्राहकों के लिए है और KYC के दौरान ही प्लान सेलेक्ट करना होगा।

BSNL 999 रुपये के फायदे
अब इस प्रीमियम प्लान की बात करें तो यह प्लान आपको 775 रुपये में मिलेगा। इसके साथ भी 75 दिनों की वैधता मिलेगी। इस प्लान के साथ OTT एप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। 449 रुपये वाले प्लान के साथ 30Mbps की स्पीड मिलेगी और कुल 3.3TB डाटा मिलेगी। डाटा खत्म होने के बाद 2Mbps की स्पीड के अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा।

BSNL के इस 599 रुपये वाले प्लान में 60Mbps की स्पीड से मासिक तौर पर 3.3TB डाटा मिलेगी। अब आखिरी प्लान की बात करें तो 999 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान के साथ 150Mbps की स्पीड मिलेगी। इसमें कुल 2TB डाटा मिलेगी। इस प्लान में Dinsey+ Hotstar, Hungama, SonyLIV, ZEE5, Voot, YuppTV और Lionsgate का मुफ्त में सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Indian Letter

Learn More →